जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल प्रशासन ने आज शुक्रवार 31 जनवरी को अचानक पूरे मंडल में स्टेशन मास्टरों के व्यापक तबादला आदेश जारी किये. इस आदेश में जबलपुर, मदन महल, कछपुरा सहित अनेक स्टेशनों के स्टेशन मास्टर प्रभावित हुए हैं.
जबलपुर रेल मंडल के परिचालन (ऑपरेटिंग) विभाग ने 22 स्टेसन मास्टरों के तबादले की सूची देर शाम जारी की है. इस तबादला आदेश में स्थानांतरण का कारण प्रशासनिक बताया गया है. अचानक हुए तबादले के संबंध में कई प्रभावितों का कहना था कि इस आदेश से उन्हें काफी परेशानी होगी, क्योंकि इस दौरान उनके बच्चों के एग्जाम होने जा रहे हैं, वे नई जगह तबादले पर जाएंगे तो उनके बच्चों पर भी प्रतिकूल प्रभाव होगा.
प्रभावित कई स्टेशन मास्टरों का कहना है कि इस आदेश को अगले दो माह तक स्थगित रखा जाए, तब तक बच्चों का एक्जाम भी हो जायेगा और नये शिक्षण सत्र में वे नई जगह उनका एडमिशन भी करा सकेंगे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-