मुंबई: रेलवे स्टेशन पर मानवता शर्मसार, गंदी हरकत में कुत्ते को भी न बख्शा, कर रहा था दुष्कर्म

रेलवे स्टेशन पर मानवता शर्मसार, गंदी हरकत में कुत्ते को भी न बख्शा

प्रेषित समय :14:14:08 PM / Fri, Jan 31st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुंबई. बोरीवली स्टेशन के पास स्काईवॉक पर देर रात एक शख्स ने आवारा कुत्ते के साथ दुष्कर्म किया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक मासूम जानवर के साथ क्रूरता कर रहा है.

रिपोर्ट के अनुसार घटना बुधवार रात बोरीवली स्टेशन के पास की है. वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स आवारा कुत्ते के साथ दुष्कर्म कर रहा है. इस दौरान वीडियो बनाने वाले युवक की दुष्कर्म कर रहे शख्स से झगड़ा भी हो जाता है. इसके बाद आरोपी शख्स वहां से जाने लगता है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर एक एनिमल एक्टिविस्ट अकाउंट स्ट्रीट डॉग्स ऑफ बॉम्बे द्वारा शेयर किया गया था. वीडियो शेयर करते हुए इस घटना की जानकारी भी लिखी गई है.

क्रूरता के लिए कोई जगह नहीं

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो के कैप्शन में लिखा है 29 जनवरी 2025 को सुबह 3 बजे के आसपास मुंबई के बोरीवली स्टेशन के पास जानवरों के साथ क्रूरता का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मासूम जानवर के साथ अकल्पनीय गलत व्यवहार किया गया. हमारे समाज में ऐसी क्रूरता के लिए कोई जगह नहीं है. हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि अपराधी को जवाबदेह ठहराया जाए.

लोगों से की अपील

पोस्ट में लोगों से मदद का आह्वान किया गया है. लोगों से अपील की गई है कि इस घटना के संबंध में अगर कोई ज्यादा जानकारी रखता है तो वह आकर हमें बता सकता है. हम जागरूकता फैलाकर जानवरों के खिलाफ हो रहे गलत व्यवहार के खिलाफ खड़े हो सकते हैं और सभी प्राणियों के लिए एक सुरक्षित दुनिया की दिशा में काम कर सकते हैं.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-