फिरोजपुर. पंजाब के फिरोजपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक बोलेरो पिकअप और कैंटर की टक्कर हो गई है. इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है. जबकि, 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. हादसा सुबह फिरोजपुर के गांव मोहन के उताड़ के पास हुआ है. जानकारी के मुताबिक घटना के वक्त पिकअप में करीब 15 से ज्यादा लोग सवार थे.
घायलों को राहगीरों और एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. यह दुर्घटना फिरोजपुर-फाजिल्का रोड पर हुई. घटना की सूचना मिलने के बाद फिरोजपुर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंचे इंस्पेक्टर जसविंदर सिंह बराड़ ने बताया है कि सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा फोर्स की टीमें पहुंच गई थीं. सभी घायलों अस्पताल पहुंचाया गया है.
इंस्पेक्टर बराड़ ने बताया है कि बोलेरो पिकअप में मजदूर सवार थे. वे फिरोजपुर से देहात एरिया की ओर जा रहे थे. इस दौरान पिकअप बेकाबू हो गई, जिससे पीछे से आ रहे कैंटर के साथ हादसा हो गया. 8 से ज्यादा लोगों को अस्पताल ले जाते ही मृत घोषित कर दिया गया था. वहीं, कुछ ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने बताया है कि बोलेरो पिकअप में सवार सभी लोग शादियों में वेटर का काम करने के लिए जाते थे. गांव सूफेवाला के करीब 10 युवक आज वेटर के काम के लिए उक्त पिकअप में सवार थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-