गणतंत्र दिवस पर वीरता पुरस्कारों का एलान, पंजाब के 17 अफसरों को मिलेगा राष्ट्रपति मेडल

गणतंत्र दिवस पर वीरता पुरस्कारों का एलान, पंजाब के 17 अफसरों को मिलेगा राष्ट्रपति मेडल

प्रेषित समय :13:33:11 PM / Sat, Jan 25th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पुलिस, अग्निशमन, होमगार्ड और नागरिक सुरक्षा और सुधार सेवाओं के कुल 942 कर्मियों को विभिन्न श्रेणियों के वीरता और सेवा पदक से सम्मानित किया गया है.

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि पुरस्कार पाने वालों में पुलिस, अग्निशमन, होमगार्ड और नागरिक सुरक्षा के कर्मी और सुधारात्मक सेवाओं में काम करने वाले कर्मी शामिल हैं. इसमें पंजाब के कुल 17 अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को उनकी उत्कृष्ट और सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जा रहा है. इनमें विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक (पीएसएम) और उत्कृष्ट सेवा पदक (एमएसएम) शामिल हैं.

पंजाब के दो एडीजी रैंक के अधिकारियों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जा रहा है. राजेश कुमार जायसवाल अतिरिक्त महानिदेशक और नीलाभ किशोर अतिरिक्त महानिदेशक को पीएसएम से सम्मानित किया जाएगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-