जबलपुर. पश्चिम मध्य रेल के मुख्यालय में कार्यरत अधिकारी अपर महाप्रबंधक एवं प्रमुख मुख्य यांत्रिक अभियंता श्री नितिन चौधरी सहित 02 रेल कर्मचारियों सहित जबलपुर, भोपाल, कोटा मण्डलों एवं दोनों कारखानों में मिलाकर कुल 114 रेलकर्मी शुक्रवार 31 जनवरी 2025 को सेवानिवृत्त हुए.
पश्चिम मध्य रेल मुख्यालय में माह के अंतिम कार्य दिवस 31 जनवरी 2025 को महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय ने अपर महाप्रबंधक एवं प्रमुख मुख्य यांत्रिक अभियंता श्री नितिन चौधरी के अधिवार्षिता पर सेवानिवृत्ति संबंधित दस्तावेज एवं गोल्ड प्लेटेड सिल्वर मेडल प्रदान किये. सेवानिवृत्ति पर रेल प्रशासन की ओर से स्वस्थ, सुखी और समृद्ध जीवन के लिए शुभकामनाएं दी गई.
सेवानिवृत्ति समारोह के अवसर पर प्रमुख मुख्य दूरसंचार एवं संकेत इंजीनियर श्री एकनाथ मोहकर, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री प्रभात, प्रमुख मुख्य इंजीनियर श्री आशुतोष, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक श्री नीरज कुमार, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक श्री गुरिंदर मोहन सिंह, प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक श्री कुशाल सिंह, प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर श्री मुकेश, प्रमुख मुख्य भण्डार प्रबंधक श्री एम के गुप्ता, प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री प्रवीन खोराना, प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ. श्याम सुन्दर, प्रधान वित्त सलाहकार सुश्री मनजीत कौर, प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त श्री राजीव कुमार यादव, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) श्री एम, एस हाशमी एवं सचिव महाप्रबंधक श्री राहुल जयपुरियार, उप महाप्रबंधक (सामान्य) श्री अनुराग पाण्डेय सहित अन्य विभाग के प्रमुख मुख्य विभागाध्यक्ष सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे.
शुक्रवार को सेवानिवृत होने वालों में मुख्यालय में 01 अधिकारी एवं 02 रेल कर्मचारियों, जबलपुर मंडल में 28 रेल कर्मचारियों, जबलपुर निर्माण में 01 रेलकर्मी, भोपाल मंडल में 39 रेल कर्मचारियों, भोपाल कारखाना में 06 रेल कर्मचारियों, कोटा मण्डल में 30 रेल कर्मचारियों एवं कोटा कारखाना में 07 रेल कर्मचारियों सहित पमरे पर कुल 114 रेल कर्मियों की सेवानिवृत्ति हुई. इस अवसर पर सेवानिवृत्त हो रहे सभी कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति पर गोल्ड मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा उनकी सेवानिवृत्ति पर रेल प्रशासन के द्वारा शुभकामनाएं दी गईं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-