बिहार के लिए निर्मला सीतारमणने केेंद्रीय बजट में खोला पिटारा, किए यह 5 बड़े ऐलान

बिहार के लिए निर्मला सीतारमणने केेंद्रीय बजट में खोला पिटारा, किए यह 5 बड़े ऐलान

प्रेषित समय :13:07:19 PM / Sat, Feb 1st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पटना. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को अपना आम बजट पेश कर रही हैं. इस बजट में किसान से लेकर महिलाओं और नौकरी वालों के लिए कई ऐलान किए हैं. लेकिन बिहार के लिए तो फाइनेंस मिनिस्टर ने खजाने का पिटारा खोल दिया है. एक दो नहीं, कई बड़ी घोषणाएं की हैं.

बजट में यह 5 बड़े ऐलान

1. बिहार में मखाना बोर्ड का गठन: इस बोर्ड के जरिए मखाना के कारोबार को लाभ का धंधा बनाना और छोटे किसान और व्यापारियों को ज्यादा से ज्यादा लाभ देना रहेगा.

2. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड प्रॉसेसिंग की शुरुआत- फूड प्रोसेसिंट यूनिट की मदद से किसानों को उनकी फसल की सही कीमत के साथ युवाओं को स्किल्ड करना रहेगा., जिससे अच्छी स्किल मिलेगी को तो रोजगार बढ़ेगा.

3. पटना आईआईटी में सीटों की संख्या बढ़ेंगी: आईआईटी में सीटों की संख्या बढ़ाने से बिहार की शिक्षा में सुधार होगा और युवा पढ़ाई के लिए बिहार से बाहर नहीं जाएंगे.

4. बजट में बिहार के लिए 3 नए एयरपोर्ट का ऐलान किया है. वहीं बिहटा एयरपोर्ट का विस्तार और आधुनिक सुविधाएं देने का वादा भी किया गया है.

5. वेस्टर्न कोसी कैनाल का ऐलान: बजट में वेस्टर्न कोसी कैनाल के लिए भी अलग से बजट देने की घोषणा सरकार ने की है. इससे दरभंगा और मधुबनी के इलाके में सिचाई का काम आसान होगा.

आम बजट फोकस बिहार पर क्यों

वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा बिहार के लिए की गईं कई घोषणाओं के बाद अब राजनीतिक गलियारों में यह भी चर्चा हो रही है कि यह आम बजट सरकार का बिहार पर फोकस लग रहा है. क्योंकि राज्य में इसी साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव जो होने हैं. चुनाव हैं.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-