अनिल मिश्र/पटना. बिहार की राजधानी पटना के ब्रांडेड जीवा ज्वेलरी शॉप में 50 लाख की लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है. पटना जिले के दानापुर थाना क्षेत्र के सगुना मोड़ स्थित जीवा ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े घुसे आधा दर्जन हथियारबंद अपराधी 26 हजार रुपए समेत 50 लाख के सोने के जेवरात की लूटकर फरार हो गए. सूचना मिलने पर सिटी एसपी एएसपी भानू प्रताप सिंह व थानाध्यक्ष पीके भारद्वाज समेत पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पहुंचकर छानबीन करने में जुटे गए हैं.
ग्राहक बनकर दुकान में घुसे थे बदमाश शाॅप मैनेजर के मुताबिक करीब पौने बारह बजे आधा दर्जन लोग ग्राहक बनकर शाप में आए थे और घुसते हुए अपराधियों ने कनपटी पर पिस्तौल सटाकर दुकान में आराम से लूटपाट की. पीड़ित मैनेजर ने बताया कि, बदमाश करीब 50 लाख के जेवरात व 27 हजार रुपए नकद लूट कर फरार हो गए.अपराधियों ने मुंह पर नकाब पहना हुआ थे.
इस बड़ी लूट को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी बाइक पर सवार होकर फरार हो गए.मालिक निखिल ने बताया कि, आधा दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने शॉप में घुस कर लूटपाट कर करीब 40-50 लाख के जेवरात व 27 हजार नगद रूपए लूटपाट कर फरार हो गए. वहीं, दूसरी ओर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कई थाने की पुलिस मामले के अनुसंधान में जुटी हुई है. सिटी एसपी शरथ आर एस ने बताया कि, मामले की छानबीन किया जा रहा है और डाग स्क्वायड व एफएसएल की टीम बुलाकर छानबीन किया जा रहा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-




