फतेहाबाद. हरियाणा के फतेहाबाद में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. घने कोहरे के कारण एक क्रूजर गाड़ी भाखड़ा नहर में जा गिरी. इस हादसे में 10 लोग लापता हो गए हैं.
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. इस दौरान एक 10 वर्षीय बच्चे को सकुशल बचा लिया गया, लेकिन 55 वर्षीय बलबीर सिंह का शव बरामद हुआ है.
जानकारी के मुताबिक, हादसे का शिकार हुए लोग पंजाब में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे और वापस लौट रहे थे. रतिया के गांव खाई के पास भाखड़ा नहर के पुल पर घने कोहरे के कारण गाड़ी अनियंत्रित हो गई और नहर में जा गिरी. गाड़ी से कूदकर ड्राइवर जरनैल सिंह की जान बच गई, लेकिन वह घटनास्थल से फरार हो गया.
इस हादसे के बाद गांव में हड़कंप मच गया. बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और प्रशासन से मदद की गुहार लगाई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि घना कोहरा हादसे की मुख्य वजह हो सकता है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-