केंद्रीय बजट : 12 लाख इनकम तक कोई टैक्स नहीं, नई टैक्स रिजीम का सीतारमण ने किया ऐलान

केंद्रीय बजट : 12 लाख इनकम तक कोई टैक्स नहीं, नई टैक्स रिजीम का सीतारमण ने किया ऐलान

प्रेषित समय :12:36:35 PM / Sat, Feb 1st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज 1 फरवरी दिन शनिवार को मोदी 3.0 का पहला बजट पेश किया. यह मंत्री सीतारमण का लगातार 8वां बजट था. बजट भाषण सुबह ठीक करीब 11 बजे शुरू हुआ. बीते दिन 31 जनवरी को बजट सत्र शुरू हुआ, जिसके दूसरे दिन आज सदन में पटल पर बजट रखा गया. 30 जनवरी को मोदी सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाकर बजट पर विचार विमर्श किया था.12 लाख इनकम तक कोई टैक्स नहीं, नई टैक्स रिजीम का सीतारमण ने किया ऐलान.

स्टार्टअप्स के लिए फंड का ऐलान

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में ऐलान किया कि सरकार 10000 करोड़ रुपये स्टार्टअप्स के लिए फंड देगी. सरकार पहली बार 5 लाख महिलाओं, एससी और एसटी उद्यमियों के लिए 2 करोड़ रुपये का ऋण देगी.

वरिष्ठ नागरिकों के लिए बड़ा ऐलान

सीनियर सिटीजंस के लिए टीडीएस की सीमा 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख कर दी गई है. किराए पर वार्षिक टीडीएस सीमा 2.4 लाख रुपए से बढ़ा कर 6 लाख रुपए की गई है. वरिष्ठ और अतिवरिष्ठ नागरिकों को एनएससी (हृस्ष्ट) पर राहत मिली है. अगस्त 2024 के बाद से पैसे निकालने पर टैक्स में छूट मिलेगी.

इनकम टैक्स को लेकर बड़ा ऐलान

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट सेशन में इनकम टैक्स को लेकर बड़ा ऐलान किया. वित्तमंत्री ने 12 लाख तक की इनकम टैक्स फ्री कर दी है. अब पिछले 4 साल का  रिटर्न लोग एक साथ फाइल कर सकेंगे. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का कहना है, "जुलाई 2024 के बजट में, विवरण दाखिल करने की नियत तारीख तक टीडीएस के भुगतान में देरी को अपराध की श्रेणी से हटा दिया गया था; मैं टीसीएस प्रावधानों से भी यही प्रस्ताव रखती हूं.

36 दवाइयां टैक्स फ्री की गईं

निर्मला सीतारमण ने बजट में ऐलान किया कि 36 जीवन रक्षक दवाइयां सस्ती की जाएंगी. इन दवाइयों पर ड्यूटी टैक्स खत्म किया जाएगा. कैंसर के इलाज की दवाइयां भी सस्ती होंगी. 6 जीवन रक्षक दवाइयों पर कस्टम ड्यूटी 5त्न की जाएगी.

सरकारी स्कूलों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी का ऐलान

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि डिजिटल एजुकेशन सिस्टम का विस्तार किया जाएगा. इन्हें सरकारी स्कूलों तक पहुंचाया जाएगा. इसके लिए देश के सभी सरकारी माध्यमिक विद्यालयों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी प्रदान की जाएगी.

टॉय सेक्टर के लिए बड़ा ऐलान

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में ऐलान किया कि खिलौना निर्माण के लिए मेक इन इंडिया के तहत योजना शुरू की जाएगी. देश को खिलौनों के लिए बड़ा केंद्र बनाने के लिए नेशनल एक्शन प्लान बनाया जाएगा. हम क्लस्टर्स का डेवलपमेंट करेंगे. स्किल और मैन्युफैक्चरिंग के लिए इको सिस्टम बनाया जाएगा. इससे हाईक्वालिटी, अनोखे, इनोवेटिव और लंबा चलने वाले खिलौने बनेंगे.


कैंसर डे केयर सेंटर बनाने का ऐलान

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में ऐलान किया कि अगले 3 साल में सभी जिलों में कैंसर डे केयर सेंटर बनाए जाएंगे. 2025-26 में ही ऐसे 200 सेंटर बनाए जाएंगे.

इंश्योरेंस सेक्टर के लिए ऐलान

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि बीमा क्षेत्र के लिए एफडीआई सीमा 74 से बढ़ाकर 100 प्रतिशत की जाएगी. यह बढ़ी हुई सीमा उन कंपनियों के लिए उपलब्ध होगी, जो पूरा प्रीमियम भारत में निवेश करती हैं. विदेशी निवेश से जुड़ी मौजूदा सीमाएं और शर्तें समीक्षा की जाएगी और सरलीकरण किया जाएगा.

बजट भाषण में अन्य ऐलान

इंश्योरेंस सेक्टर के लिए एफडीआई सीमा बढ़ाएंगे. पोस्ट पेमेंट बैंक पेमेंट सर्विस ग्रामीण योजनाओं में बढ़ाई जाएगी. केवाईसी प्रोसेस को आसान किया जाएगा. इसके लिए नई व्यवस्था इसी साल शुरू होगी. कंपनी मर्जर के लिए व्यवस्था में तेजी लाई जाएगी. पिछले 10 साल में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में हमने सुधार किया है. और सुधार करने के लिए हाईलेवल कमेटी बनाई जाएगी. लाइसेंस पर फोकस रहेगा. जन विश्वास एक्ट 2023 के तहत 180 लीगल प्रोविजन को डी क्रिमिनिलाइज सरकार ने किया है.

न्यू इनकम टैक्स बिल का ऐलान

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण में बजट भाषण में ऐलान किया कि न्यू इनकम टैक्स बिल अगले हफ्ते सदन में पेश किया जाएगा. इन डायरेक्ट टैक्स रिफॉर्म को बाद में बताएंगे.

50 नए टूरिस्ट प्लेस डेवलप करेंगे

वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि देश में 50 टूरिस्ट प्लेस राज्यों की भागीदारी से डेवलप किए जाएंगे. इनमें रोजगार बढ़ाने के लिए आतिथ्य प्रबंधन संस्थानों के साथ मिलकर कौशल विकास कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे. होम स्टे के लिए लोन, यात्रा और संपर्क में सुधार किया जाएगा. वीजा शुल्क में छूट के साथ ई-वीजा को और बढ़ाया जाएगा. मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाएगा. अनुसंधान, विकास और इनोवेशन के लिए 20 हजार करोड़ का बजट है.

88 नए एयरपोर्ट बनाए जाएंगे

वित्तमंत्री ने बजट भाषण में ऐलान किया कि रीजनल एयर कनेक्टिविटी के तहत 1.5 करोड़ लोगों का हवाई सफर का सपना पूरा किया गया है. इसमें अब 88 रीजनल एयरपोर्ट जोड़े जाएंगे. इसके लिए स्कीम को संशोधित किया जाएगा. 120 नए गंतव्यों तक रीजनल कनेक्टिविटी बढ़ाई जाएगी. इससे 1 हजार करोड़ लोगों को हवाई यात्रा करने का मौका मिलेगा. बिहार में 3 ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट दिए जाएंगे. पटना, बेहटा एयरपोर्ट की क्षमता बढ़ाने से अलग होंगे.

20 हजार करोड़ परमाणु ऊर्जा मिशन के लिए

बिजली क्षेत्र के लिए बिजली कंपनियों की बिजली उत्पादन और क्षमता में विकास होगा. न्यूक्लियर मिशन में 2047 तक 100 गीगा वॉट बिजली चाहिए. लघु मॉडल रिएक्टर के अनुसंधान के लिए 20 हजार करोड़ के बजट से परमाणु ऊर्जा मिशन शुरू किया जाएगा.

1 लाख करोड़ रुपये का अर्बन चैलेंज फंड

मोदी सरकार शहरों को विकास केंद्र बनाने के प्रस्तावों को लागू करने के लिए 1 लाख करोड़ रुपये का अर्बन चैलेंज फंड स्थापित करेगी. शहरी कामगारों की आय बढ़ाने के लिए योजना लाएंगे. पीएम स्वनिधि के पहचान पत्रों के साथ ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था मिलेगी. शहरी क्षेत्र के लिए शासन नगरपालिका, शहरी भूमि और सुधारों से संबंधित योजनाएं शुरू की जाएंगी. इसके लिए सरकार 1 लाख करोड़ का बजट रखेगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-