अहमदाबाद. गुजरात से दर्दनाक खबर सामने आई है. डांग जिले में एक बस गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे अब तक 7 लोगों की मौत हो गई है. हादसे को लेकर जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि बस दुर्घटना में कई लोग घायल भी हुए हैं. इस हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. हादसे में मारे गए लोग मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों के रहने वाले थे. पुलिस ने बताया कि तीर्थयात्री महाराष्ट्र से गुजरात के द्वारका जा रहे थे.
जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि रविवार की सुबह 4 बजे के करीब यह हादसा हुआ. डांग जिले के सापुतारा हिल स्टेशन के पास ड्राइवर ने बस का नियंत्रण खो दिया, जिसे कारण यह हादसा हुआ. एसपी एसजी पाटिल ने बताया कि हादसे में 7 लोगों की मौत हुई है और 15 लोग घायल हुए हैं.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 48 तीर्थ यात्रियों को लेकर बस महाराष्ट्र के त्रियंबकेश्वर से लेकर गुजरात के द्वारका जा रही थी. ड्राइवर का बस पर नियंत्रण हटने की वजह से बस गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 से ज्यादा लोग घायल हैं. घायलों को तुरंत अहवा सिविल अस्पताल पहुंचाया गया. वहां उनका इलाज किया जा रहा है. इस घटना को लेकर जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि सभी मृतक मध्य प्रदेश के रहने वाले थे.