जबलपुर में पापुलर ब्रेड फैक्ट्री की छत से गिरने से मजदूर की दर्दनाक मौत, शरीर के हुए दो टुकड़े

जबलपुर में पापुलर ब्रेड फैक्ट्री की छत से गिरने से मजदूर की दर्दनाक मौत

प्रेषित समय :15:04:25 PM / Fri, Jan 24th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर के गोराबाजार थाना क्षेत्र में शुक्रवार 24 जनवरी की सुबह एक हादसे में मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई. तिलहरी में पापुलर ब्रेड की फैक्ट्री है. यहां पर कुछ मजदूर फैक्ट्री का पुराना निर्माण तोड़ रहे थे. सुबह करीब 10.30 बजे लेंटर की तुड़ाई करते-करते मंडला निवासी भूरेलाल विश्वकर्मा लेंटर के साथ ही नीचे गिर गया.

इस दौरान किसी धारदार सामग्री के संपर्क में आकर मजदूर के शरीर के दो टुकड़े हो गए, मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मजदूर के शरीर को दो हिस्सों में बंटा देख वहां के अन्य मजदूरों के होश उड़ गए और उनमें से कुछ तत्काल काम छोड़कर वहां से चले गए.

फैक्ट्री की ओर से पुलिस को सूचना नहीं दी गई

क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि घटना के करीब डेढ़ घंटे बाद भी फैक्ट्री की ओर से पुलिस को सूचना नहीं दी गई. आसपास के कुछ लोगों ने अंदर जाने का प्रयास किया, तो फैक्ट्री वालों उन्हें अंदर नहीं जाने दिया. फैक्ट्री वालों ने इस घटना छिपाने के प्रयास किया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी. घटना के वक्त वहां मौजूद मजदूरों व संचालकों से भी पूछताछ की जा रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-