डोनल्ड ट्रंप के एक्शन से सहमा स्टाक बाजार, निवेशकों को 5 मिनट में लगा 5 लाख करोड़ का झटका

डोनल्ड ट्रंप के एक्शन से सहमा स्टाक बाजार, निवेशकों को 5 मिनट में लगा 5 लाख करोड़ का झटका

प्रेषित समय :12:28:30 PM / Mon, Feb 3rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए टैरिफ घोषणा के बाद भारतीय शेयर बाजार में भारी उथल-पुथल मची हुई है. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट दर्ज की गई है. सेंसेक्स 700 अंक से अधिक लुढ़क गया है, जबकि निफ्टी में भी भारी गिरावट देखने को मिली है.

अमेरिका ने कनाडा और मैक्सिको से आने वाले सामानों पर 25 प्रतिशत और चीन से आने वाले सामानों पर 10 प्रतिशत का टैरिफ लगाने का फैसला किया है. ट्रंप का यह फैसला वैश्विक व्यापार युद्ध की आशंकाओं को बढ़ा रहा है.

ट्रंप के इस फैसले का भारतीय शेयर बाजार पर गहरा असर पड़ा है. सेंसेक्स आज 77,063.94 पर खुला था, लेकिन दिन में यह 76,756.09 के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया. वहीं, निफ्टी 23,319.35 अंक पर खुला था और दिन में यह 23,222 तक लुढ़क गया. सुबह 10.35 बजे तक निफ्टी 201.05 अंक की गिरावट के साथ 23,281.10 पर और सेंसेक्स 579 अंक की गिरावट के साथ 76,926.57 पर ट्रेड कर रहा था. इस गिरावट से निवेशकों के करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है. निवेशकों के 5 लाख करोड़ रुपये महज 5 मिनट में साफ हो गए. 

जियोजीत फाइनेंशियल से जुड़े विजयकुमार का कहना है कि ट्रंप का यह फैसला मैक्सिको और कनाडा से गैरकानूनी तरीके से पलायन करवाने के लिए लिया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि ट्रंप अन्य देशों के खिलाफ भी इस तरह का हथियार अपना सकते हैं. चीन पर 10 प्रतिशत का टैरिफ लगाने से भी वैश्विक व्यापार पर असर पड़ सकता है. भारत और अमेरिका के बीच व्यापार घाटा काफी अधिक है. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि ट्रंप भारत पर भी टैरिफ लगा सकते हैं. इससे भारतीय अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-