बिहार से किसी तरह बचकर निकले थे- मुझे नहीं पता था कौन है लालू: ममता कुलकर्णी

बिहार से किसी तरह बचकर निकले थे- मुझे नहीं पता था कौन है लालू: ममता कुलकर्णी

प्रेषित समय :18:19:39 PM / Mon, Feb 3rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

हाल ही में किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर बनाए जाने के बाद से सिने अभिनेत्री रही ममता कुलकर्णी सुर्खियों में है. प्रयागराज महाकुंभ में उन्हें विधिवत तरीके से महामंडलेश्वर बनाया गया था लेकिन उसके बाद विवाद छिड़ने पर उन्हें पद से हटा दिया गया है .ममता कुलकर्णी ने अब बिहार और राजद सुप्रीमो लालू यादव को लेकर बयान दिया है.

एक हिन्दी न्यूज चैनल पर आयोजित शो में इंटरव्यू के दौरान जब ममता बनर्जी से सवाल किए गए कि उन्हें लालू यादव ने बिहार आने का आमंत्रण दिया था, तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कई राज खोले.ममता कुलकर्णी ने कहा- ‘उस वक्त मुझे मालूम ही नहीं था कि कौन लालू है.

’ मैं गोवा में एक कार्यक्रम में गयी थी. मेरे सेक्रेट्री ने फोन पर बताया कि गोवा से सीधे बिहार जाना है, वहां एक कार्यक्रम है. ममता कुलकर्णी ने कहा कि हम 10 लोगों की टीम फ्लाइट से बिहार पहुंचे. मुझे बिहार का कुछ पता नहीं था. मेरी हेयर ड्रेसर को कुछ सामान लेना था. जब मैंने कार वाले को रोकने को कहा तो उसने कहा- मैडम इधर नहीं रूक सकते, ये नक्सली एरिया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-