अनिल मिश्र/ पटना
बिहार प्रदेश के पूर्णिया जिला मुख्यालय कटिहार मोड़ स्थित रेड लाइट एरिया में पुलिस ने छापेमारी करके ग्यारह पीड़ित युवतियों को देह-व्यापार के दलदल से बाहर निकाला गया है .इस मामले में 6 पुरुष एवं 26 महिला समेत कुल 32 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया और प्राथमिकी दर्ज करके अब उन्हें जेल भेजने की तैयारी पुलिस कर रही है. जिस्मफरोशी का धंधा करने वाले इस गिरोह का मुख्य सरगना ऋषभ साह और राजीव साह है जो नाबालिगों को भी जबरन इस धंधे में धकेलता था. पुलिस ने इसे लेकर कई बड़े खुलासे भी किए हैं.
बिहार पुलिस ने ग्यारह पीड़िताओं को सुरक्षित बाहर निकाला है.इनसे जबरन देह-धंधा करवाया जा रहा था. एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि ऋषभ साह और राजीव साह इस धंधे का मुख्य अभियुक्त है जो बाहर से लाइ महिलाओं का पहचान पत्र जब्त कर लेता था.पुलिस को जब इस धंधे की सूचना मिली तो विशेष टीम गठित करके छापेमारी की गयी.
इस संबंध में बताया गया कि एक कार को जब छापेमारी दल ने रूकने का इशारा किया तो चालक तेजी से गाड़ी लेकर भागने लगा. इसे वाहन को रोक लिया गया तो अंदर दो पुरुष और दो युवती मिले. वाहन चालक ने अपना नाम ऋषभ साह और दूसरे ने राजीव साह बताया.युवती के बारे में पूछताछ की गयी तो जवाब संदेह से भरा मिला. उसके बाद खुश्कीबाग एरिया की घेराबंदी कर छापामारी की गयी.जब रेड लाइट एरिया में छापेमारी की गयी तो यहां से ग्यारह पीड़िताओं को मुक्त कराया गया.इनसे जबरन देह धंधा कराया जा रहा था. वहीं पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार में संलिप्त 26 महिला एवं 6 पुरुष समेत कुल 32 अभियुक्तों को विधिवत गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद इन्हें जेल भेजने की तैयारी किया जा रहा है.