बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को रिटायरमेंट लेकर उत्तराधिकारी को कुर्सी सौंप देना चाहिए: मुकेश सहनी 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को रिटायरमेंट लेकर उत्तराधिकारी को कुर्सी सौंप देना चाहिए: मुकेश सहनी 

प्रेषित समय :19:16:26 PM / Mon, Feb 3rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अनिल मिश्र/पटना 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  बिहार की जनता की काफी सेवा की है, अब उन्हें उत्तराधिकारी बनाकर सत्ता सौंप देनी चाहिए.यह उक्त बातें बिहार के पूर्व मंत्री और वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने आज बिहार के सुपौल में एक शोक संतप्त परिजनों से मिलने के दौरान पत्रकारों से कही.इस दौरान मुकेश सहनी ने केंद्रीय बजट की आलोचना करते हुए कहा कि बिहार को इसमें कुछ नहीं मिला और देश में नौकरियां खत्म हो रही हैं. उन्होंने शेयर बाजार में गिरावट के लिए सरकार की गलत नीतियों को जिम्मेदार ठहराया. केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सरकार हिंदू-मुसलमान के नाम पर राजनीति कर रही है, जिसे देश माफ नहीं करेगा.

मुकेश सहनी ने आरोप लगाया कि मखाना बोर्ड पहले से मौजूद है, लेकिन इसे बजट में नया बताकर दिखाया गया है .उन्होंने नीली क्रांति के तहत मछुआरों के लिए उठाए गए कदमों पर सवाल उठाते हुए 20,000 करोड़ के पैकेज का हिसाब मांगा.विपक्ष को उचित स्थान न देने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि सरकार सिर्फ माहौल बनाने के लिए बजट पेश करती है, लेकिन उसका सही क्रियान्वयन नहीं करती.

इस दौरान नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए सहनी ने कहा कि हर बजट सिर्फ दिखावे के लिए बनाया जाता है, लेकिन खर्च नहीं हो पाता है.उन्होंने कहा कि एक ही योजना को बार-बार कैबिनेट में लाया जाता है और नीति में बदलाव के नाम पर जनता को ठगा जाता है. अंत में उन्होंने दोहराया कि मुख्यमंत्री को अब रिटायर होकर अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए. मौके पर काफी संख्या में उनके समर्थक और अन्य लोग मौजूद थे.

दरअसल सुपौल के पिपरा बाजार में वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी वरिष्ठ नेता गिरधारी मुखिया के घर पहुंचे हुए थे.  उनकी पत्नी का हाल ही में निधन  हो गया था. इस मौके पर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-