चीफ इलेक्शन कमिश्नर पर भड़के केजरीवाल, कहा- रिटायरमेंट के बाद कौन सा पद लेेंगे

चीफ इलेक्शन कमिश्नर पर भड़के केजरीवाल, कहा- रिटायरमेंट के बाद कौन सा पद लेेंगे

प्रेषित समय :16:31:23 PM / Mon, Feb 3rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार पर आरोप लगाए हैं. दिल्ली चुनाव में वोटिंग से दो दिन पहले अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राजीव कुमार ने रिटायरमेंट के बाद नियुक्ति पाने के लिए सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. दिल्ली चुनाव के लिए प्रचार के आखिरी दिन पूर्व मुख्यमंत्री ने मुख्य चुनाव अधिकारी से कहा कि वह अपना कर्तव्य निभाएं और पद की इच्छा त्याग दें.

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, चुनाव आयोग ने जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी के सामने सरेंडर कर दिया है, ऐसा लगता है जैसे चुनाव आयोग का कोई अस्तित्व ही नहीं है. यह एक बहुत बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है. लोगों के मन में सवाल उठना बिल्कुल जायज है कि मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार इस महीने के अंत में रिटायर हो रहे हैं. रिटायरमेंट के बाद उन्हें किस तरह का पद ऑफर किया गया है? यह कौन सा पद हो सकता है? अरविंद केजरीवाल ने कहा, मैं राजीव कुमार से हाथ जोड़कर विनती करता हूं. अपना कर्तव्य निभाइए, पद की लालसा छोडि़ए. अब अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर, देश को देश के लोकतंत्र को बर्बाद मत कीजिए.

प्रियंका कक्कड़ और जैस्मीन शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया खुलासा

बता दें कि ये टिप्पणियां आम आदमी पार्टी की ओर से रविवार को आरोप लगाए जाने के बाद आई हैं कि आप पार्टी की वैन पर भारतीय जनता पार्टी ने हमला किया और तोडफ़ोड़ की. आप ने आरोप लगाया कि यह हमला दिल्ली पुलिस की मौजूदगी में हुआ. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आप नेता प्रियंका कक्कड़ और जैस्मीन शाह ने कथित तौर पर हमले में शामिल दो लोगों रोहित त्यागी और शैंकी का नाम लिया और कथित हमले का एक वीडियो भी दिखाया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-