भारत ने 150 रन से इंग्लैंड को चौथे मैच में हराकर 4-1 से टी-20 सीरीज जीती, वरुण चक्रवर्ती ने 14 विकेट लिए, अभिषेक की सेेेंचुरी

भारत ने 150 रन से इंग्लैंड को चौथे मैच में हराकर 4-1 से टी-20 सीरीज जीती

प्रेषित समय :13:57:15 PM / Mon, Feb 3rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुंबई. अभिषेक शर्मा की विस्फोटक सेंचुरी से भारत ने पांचवां टी-20 जीत लिया. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टीम ने इंग्लैंड को 150 रन से हराया. इसी के साथ सीरीज भी 4-1 से भारत के नाम हो गई. प्लेयर ऑफ द सीरीज वरुण चक्रवर्ती ने 14 विकेट लिए.

अभिषेक ने 135 रन बनाए, यह किसी भारतीय प्लेयर का सबसे बड़ा टी-20 स्कोर रहा. उन्होंने बॉलिंग में 2 विकेट भी लिए. मोहम्मद शमी ने 3 विकेट लिए. इंग्लैंड से फिल सॉल्ट ने 55 रन बनाए, वहीं ब्रायडन कार्स ने 3 विकेट लिए. दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज 6 फरवरी से शुरू होगी.

प्लेयर ऑफ द मैच

भारत के लिए टी-20 इतिहास का सबसे बड़ा इंडिविजुअल स्कोर बनाने वाले अभिषेक शर्मा ने 135 रन बनाए. उन्होंने 7 चौके और 13 छक्के लगाए. तिलक वर्मा के साथ दूसरे विकेट के लिए उन्होंने 115 रन की पार्टनरशिप की. अभिषेक ने महज 37 गेंद पर सेंचुरी लगाई, जो इंग्लैंड के खिलाफ फास्टेस्ट सेंचुरी रही. उन्होंने फिर 1 ओवर में महज 3 रन देकर 2 विकेट भी लिए. इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-