इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल हुए वरुण चक्रवर्ती, टी20 में प्रदर्शन का मिला इनाम

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल हुए वरुण चक्रवर्ती, टी20 में प्रदर्शन का मिला इनाम

प्रेषित समय :18:22:15 PM / Tue, Feb 4th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नागपुर. स्टार लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. इसका एलान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को किया. वरुण ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ समाप्त हुई पांच मैचों की टी20 सीरीज में 9.85 के औसत से 14 विकेट हासिल किए और प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे. उनके इस घातक प्रदर्शन का अब उन्हें इनाम मिला है.

नागपुर में अभ्यास करते दिखे वरुण

इंग्लैंड पर टी20 सीरीज में 4-1 से जीत दर्ज करने क बाद अब भारतीय टीम की नजर तीन मैचों की वनडे सीरीज पर है. पहला मुकाबला नागपुर में छह जनवरी को खेला जाएगा. इस मैच के लिए रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पहुंच चुकी है. मंगलवार को भारतीय खिलाडिय़ों ने अभ्यास किया, इस दौरान वरुण चक्रवर्ती को नेट्स पर गेंदबाजी करते देखा गया. 

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-