MP : जबलपुर में डायल 100 के चालक पर अवैध कारोबारी ने किया हमला, मुखबिरी का शक रहा..!

MP : जबलपुर में डायल 100 के चालक पर अवैध कारोबारी ने किया हमला, मुखबिरी का शक रहा..!

प्रेषित समय :20:40:54 PM / Tue, Feb 4th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित रांझी क्षेत्र में अवैध कारोबारी राजू टेढ़ी ने मुखबिरी के शक पर डायल 100 वाहन के चालक विवेक पर चाकू से हमला कर दिया. हमले में विवेक की कमर में गंभीर चोटें आई, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर युवक की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया. वहीं पुलिस ने फरार आरोपी राजू टेढ़ी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है.
                                       पुलिस अधिकारियों के अनुसार विवेक नामक युवक पिछले तीन साल से रांझी थाना का डायल 100 वाहन चला रहा है. वहीं क्षेत्र में पप्पू ढेड़ी नामक बदमाश अवैध कारोबार करता है, जिसे शक था कि विवेक मुखबिरी करता है. पिछले दिनों पुलिस ने युवक को अवैध शराब के मामले में पकड़कर न्यायालय में पेश किया था. जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया. इसके बाद से ही पप्पू को शक था कि विवेक ही पुलिस से मुखबिरी करता है. तभी से वह विवेक से बदला लेने की फिराक में रहा. बीती रात विवेक ड्यूटी से घर आया और भोजन करने के बाद घर के बाहर टहल रहा था. इस दौरान पप्पू आया और चाकू से हमला कर दिया. चाकू के हमले में पप्पू क ी कमर में गंभीर चोटें आई. शोर सुनकर परिजनों सहित आसपास के लोग घरों से बाहर आए तो देखा कि विवेक खून से लथपथ छटपटा रहा है. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी भी पहुंच गए, जिन्होने घायल विवेक को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया. जहां पर विवेक की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया. इधर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी पप्पू टेढ़ी को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश देना शुरु कर दिया है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-