पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में गोकलपुर स्थित बाल संपे्रेक्षण गृह के आठ नाबालिग भाग निकले. नाबालिगों ने भागने से पहले चौकीदार से गेट की चाबी छीनने की कोशिश की. चौकीदार ने जब चाबी नहीं दी तो उसके सिर पर ताला से हमला कर दिया. फिर छत से कूदकर भाग निकले. खबर है कि एक नाबालिग को भागने में उसके पिता ने मदद की है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने पूछताछ के बाद नाबालिगों की तलाश शुरु कर दी है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार गोकलपुर स्थित बाल संपे्रेक्षण गृह के चौकीदार राजेन्द्र कुमार पटेल ने पूछताछ में बताया कि रात 8 बजे के लगभग सभी बच्चों ने भोजन किया. इसके बाद सभी अपने अपनपे कमरे में सोने के लिए चले गए. देर रात राजेन्द्र कुमार गेट पर बैठा ड्यूटी कर रहा था, इस दौरान 8 नाबालिग पहुंचे और गेट की चाबी मांगी. चौकीदार ने चाबी देने से मना करते हुए सभी को कमने में जाने के लिए कहा, जिसपर वे भड़क गए और लोहे के ताले से सिर पर हमला कर चाबी छीनने की कोशिश की. चाबी न मिलने पर सभी 8 बालक छत से कूदकर भाग गए. नाबालिगों ने भागते हुए चौकीदार का मोबाइल फोन भी छीन लिया था ताकि वह किसी को फ ोन न कर सके. पुलिस का कहना है कि बाल संपे्रेक्षण गृह से फरा सभी नाबालिग 17 से साढ़े 17 साल के हैं. इनमें से चार नाबालिगों को करीब 15 दिन पहले ही अवैध पिस्तौल लेकर घूमने, मारपीट करने के आरोप में पकड़कर बाल न्यायालय में पेश किया था. जिन्हे बाल संप्रेषण भेजा गया था. बताया जा रहा है कि फरार हुए सभी नाबालिग आदतन अपराधी हैं जो इससे पहले भी कई बार बाल संप्रेषण गृह में आ चुके हैं.
एक नाबालिग के फोन करने पर पिता कार लेकर पहुंच गया-
खबर है कि एक नाबालिग ने फरार होने से पहले चौकीदार के मोबाइल फोन से अपने पिता को फोन किया. इसके बाद वे लोग बाल संपे्रेक्षण गृह से भागकर मुख्य मार्ग पर पहुंचे. जहां पर नाबालिग का पिता पहले से अपनी कार लेकर रोड पर खड़ा रहा. ऐसा माना जा रहा है कि सभी 8 नाबालिग कार में बैठकर ही फ रार हुए है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-