एग्जिट पोल: दिल्ली विधानसभा चुनाव में क्या कांग्रेस, आप की सत्ता का खेल बिगाड़ेगी?

एग्जिट पोल: दिल्ली विधानसभा चुनाव में क्या कांग्रेस

प्रेषित समय :20:26:08 PM / Wed, Feb 5th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

* प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी
दिल्ली विधानसभा चुनाव के करीब एक दर्जन एग्जिट पोल आए हैं, जिनमें से 9 में बीजेपी को बहुमत मिलता नजर आ रहा है, तो 2 में आम आदमी पार्टी की फिर से सरकार बनने की संभावना है.
दरअसल, ऐसा पहले ही नजर आ रहा था कि- दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सत्ता का खेल बिगाड़ेगी.
पिछले लंबे समय से दिल्ली में कांग्रेस को वोट आप को ट्रांसफर हो गया था, जिसके नतीजे में मुकाबला आप और बीजेपी के बीच ही रहा और आप लगातार सरकार बनाती रही, लेकिन इस बार तीन बड़े बदलाव आए हैं....
एक- कांग्रेस का वोट बढ़ा है.
दो- बीजेपी का वोट बढ़ा है.
तीन- आप का वोट घटा है.
यह बदलाव बताता है कि इस बार बीजेपी के लिए अच्छी संभावनाएं हैं.
यदि कोई चमत्कार नहीं हुआ तो एग्जिट पोल के नतीजे सही साबित हो सकते हैं और बीजेपी का 27 साल बाद सत्ता का वनवास खत्म हो सकता है.
एग्जिट पोल के पोल ऑफ पोल्स में बीजेपी को 39, आप को 30 और कांग्रेस को 1 सीट मिलने की संभावना है.
उल्लेखनीय है कि.... दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए बुधवार शाम 5 बजे तक 57.70 प्रतिशत मतदान हुआ था, चुनाव परिणाम 8 फरवरी 2025 को घोषित होंगे और दिल्ली सरकार बनाने के लिए 36 सीटों की जरूरत है!

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-