अभी जेल में ही रहेंगे छोटे सरकार, एमपी-एमएलए कोर्ट ने जमानत किया नामंजूर

अभी जेल में ही रहेंगे छोटे सरकार, एमपी-एमएलए कोर्ट ने जमानत किया नामंजूर

प्रेषित समय :17:52:33 PM / Thu, Feb 6th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अनिल मिश्र/ पटना.

वैसे तो पूरे बिहार प्रदेश में कहें या मोकामा क्षेत्र में छोटे सरकार के नाम से चर्चित पूर्व विधायक और बाहुबली नेता अनंत सिंह को आज कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया गया है. इस दो मामलों में उनकी ओर से दायर बेल पेटीशन को कोर्ट ने निरस्त कर दिया है. अभी उन्हें बेऊर जेल में ही रहना पड़ेगा. बिहार प्रदेश में खासकर मोकामा क्षेत्र में छोटे सरकार के नाम से चर्चित अनंत सिंह और उनके समर्थकों के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज किए गए थे.

कोर्ट ने दोनों मामलों में पूर्व विधायक को बेल ग्रांट नहीं किया. बुधवार को जमानत पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था.  इस संबंध में बताया जा रहा है कि अनंत सिंह की ओर से  इस मामले में ऊपरी अदालत में अपील दायर की जा सकती है.

दरअसल  मोकामा क पंचमहला थाना क्षेत्र में 22 जनवरी को हुई गोलीबारी मामले में अनंत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. जिसके बाद उन्होंने सरेंडर कर दिया था. इसे लेकर पिछली सुनवाई में कोर्ट ने केस डायरी की मांग की थी. इस मामले में अनंत सिंह ने 24 जनवरी को बाढ़ कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. उसके बाद कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल भेज दिया था.  इस जमानत पर हो रही सुनवाई के दौरान कोर्ट में बड़ी संख्या में उनके समर्थक जुटे हुए रहे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-