अनिल मिश्र/ पटना
बिहार प्रदेश के गया जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर के की दूरी पर स्थित बेलागंज थाना क्षेत्र के चुड़ीहारा बिगहा गांव में कल देर रात बुधवार अपराधियों ने जदयू के प्रखंड महासचिव और चिरैला पंचायत के उप मुखिया महेश मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार यह हत्या चुनावी रंजिश का नतीजा बताया जा रहा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वर्ष 2022 में वार्ड सदस्य चुनाव को लेकर महेश मिश्रा का जयराम मिश्रा और चंचल मिश्रा से विवाद हुआ था.कल बुधवार को चंचल मिश्रा के पिता स्व. श्यामबरन मिश्रा के भोज कार्यक्रम में महेश मिश्रा को निमंत्रण मिला था, जहां वह पहुंचे. इसी दौरान घात लगाए हमलावरों ने उन पर गोलियां चला दीं.
जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.इस घटना की सूचना मिलते ही बेलागंज थाना अध्यक्ष अरविंद किशोर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया. पुलिस ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए इस मामले में तीन आरोपियों कामता मिश्रा (पिता स्व. श्यामबरन मिश्रा), सुधीर मिश्रा (पिता कामता मिश्रा) और रणधीर मिश्रा (पिता राजाराम मिश्रा) को महज सात घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल गिरफ्तार तीनों लोगों से बेलागंज पुलिस थाने में पूछताछ कर रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-




