अनिल मिश्र/पटना
कल बुधवार देर रात को बिहार प्रदेश के जमुई में सरस्वती मूर्ति का विसर्जन कर लौटते हुए एक ट्रैक्टर ने पलटी मार दिया जिसमें उस पर सवार तीन युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, वहीं तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटना जमुई जिले के मलयपुर थाना क्षेत्र के सुगियाटांड नरसौता की बताया गया है.
इस घटना में प्रकाश तांती (20) पिता सुनील तांती तथा लिट्टो यादव उर्फ रोहित यादव पिता कामो यादव, दोनों ग्राम नरसोता, सुगियाटांड,थाना मलयपुर जबकि तीसरे युवक की पहचान डीजे आपरेटर बब्लू पासवान ( 26) पिता छेदी पासवान, सदर थाना क्षेत्र के भजौर गांव के रूप में की गई है. वहीं घायलों में ट्रैक्टर चालक साकिंद्र यादव पिता कैलाश यादव (28) तथा अजीत तांती पिता डब्ली तांती, दोनों सुगियाटांड नरसौता जबकि तीसरा सूरज पासवान भजौर बताया गया है.
इस दुर्घटना में तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है जहां तीनों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. ग्रामीणों से मिले जानकारी के अनुसार नरसौता सुगियाटांड गांव में धूमधाम से मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गई थी. बुधवार रात 8 बजे युवकों द्वारा प्रतिमा विसर्जन के लिए ले जाया गया. रात्रि 12 बजे विसर्जन के बाद सभी लोग ट्रैक्टर से वापस अपने घर लौट रहे थे.
इसी बीच गांव के पास तीखा मोड़ रहने के कारण चालक ने संतुलन खो दिया और ट्रैक्टर सड़क किनारे 5 फीट गहरे खेत में पलटी मार दिया, जिसमें सभी युवक दब गए. ग्रामीणों ने 112 नंबर पर घटना की सूचना दिए गए. उसके बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर घायलों के प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया. वहीं से बेहतर इलाज के लिए तीनों घायलों को पटना भेज दिया गया है. जहां इन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. जबकि तीन शवों को पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया है.इस घटना को लेकर दोनों गांवों में माहौल गमगीन बना हुआ है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-