अनिल मिश्र/पटना
बिहार प्रदेश के मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र से एक लूट कांड में पकड़े गये एक आरोपी युवक का शव आज गुरुवार सुबह हाजत में फंदे से लटके हुए मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गयी. इस मरने वाले की पहचान कांटी थाना क्षेत्र के कलवारी गांव निवासी शिवम झा के रूप में हुई है. इस घटना की सूचना मिलते ही मुजफ्फरपुर के ग्रामीण एसपी विद्यासागर, डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद सहित कई अधिकारी कांटी थाने में पहुंचे गये हैं. मृत इस युवक का शव मफलर से बने फंदे से लटका हुआ था.
इसी बीच पुलिस हिरासत में इस युवक की मौत की सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में लोग कांटी थाना पहुंच गये. उसके बाद परिजनों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाते हुए कर हंगामा करने लगे. इस बीच वहां यहां पर उपस्थित पुलिस अधिकारियों ने उन्हें समझाने का भरपूर प्रयास किया. लेकिन भीड़ में आये हुए कुछ उपद्रवियों ने थाना परिसर में तोड़फोड़ की घटनाएं को अंजाम दिया.इस संबंध में बताया गया कि भीड़ में रहे उपद्रवियों ने एक महिला को पुलिस द्वारा पिटाई करने को लेकर इस तरह के बवाल मचाया गया. वहीं पुलिस ने फंदे से शव उतारते हुए वीडियोग्राफी भी कराई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-




