मुंगेर में महाकुंभ से लौट रहे तीन लोगों की ट्रेन से कटकर मौत

मुंगेर में महाकुंभ से लौट रहे तीन लोगों की ट्रेन से कटकर मौत

प्रेषित समय :18:31:42 PM / Thu, Feb 6th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अनिल मिश्र/पटना

बिहार प्रदेश के कर्ण नगरी के नाम से प्रचलित मुंगेर में आज गुरुवार की अहले सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है.ये सभी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ से पवित्र त्रिवेणी संगम से स्नान कर अपने घर लौट रहे थे कि उसी क्रम में आज अहले सुबह जमालपुर-सुल्तानगंज रेल मार्ग पर ऋषिकुंड हाल्ट के पास रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान यह हादसा हो गया. आज  इस हादसे में गया-हावड़ा ट्रेन से कटकर दो महिलाओं और एक पुरुष की मौत हो गई.ये सभी मृतक रत्नपुर गांव के रहने वाले हैं और प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ से स्नान कर‌ अपने घर लौट रहे थे.‌

मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और इलाके में हड़कंप मच गया है.रेलवे प्रशासन मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है और पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया है.इस हादसे में मरने वालों में राम रुचि देवी ( 65 वर्ष), ऊषा देवी (60 वर्ष) और अमित कुमार (41 वर्ष) शामिल हैं.

इस घटना के बाद घटनास्थल एवं आसपास के क्षेत्र में कोहराम मच गया .लोगों की भीड़ घटनास्थल पर पहुंच गई है. रेलवे सुरक्षा बल तथा रेल पुलिस भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि बरियारपुर की ओर से हावड़ा- गया एक्सप्रेस तेज गति में जमालपुर जा रही थी. इसी दौरान रेलवे ट्रैक पार करते हुए दो महिला एवं एक पुरुष ट्रेन की चपेट में आकर कट गए और घटनास्थल पर ही सभी की मौत हो गई.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-