भारतीयों के डिपोर्टेशन पर विपक्ष ने किया संसद में हंगामा, हथकड़ी पहनकर सदन के बाहर प्रदर्शन

भारतीयों के डिपोर्टेशन पर विपक्ष ने किया संसद में हंगामा

प्रेषित समय :14:20:07 PM / Thu, Feb 6th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. बजट सत्र के पांचवें दिन अमेरिका से भारतीयों के डिपोर्टेशन मुद्दे पर संसद में हंगामा हुआ. विपक्षी सांसदों ने सरकार शर्म करो के नारे लगाए. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि आपकी चिंता के बारे में सरकार को मालूम है. ये विदेश नीति का मुद्दा है.

हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई. विपक्षी सांसदों ने बाहर आकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. कुछ सांसद हाथों में हथकड़ी पहने नजर आए. पोस्टर भी लहराए जिसमें लिखा था  बेडिय़ों में हिंदुस्तान, नहीं सहेंगे ये अपमान. कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने कहा किए 100 से ज्यादा भारतीयों को अमेरिका से बाहर निकालने पर पूरा देश हैरान है. यह मानवाधिकारों का उल्लंघन है. सरकार इस पर चुप क्यों है. भारत ने इस अमानवीय व्यवहार की निंदा क्यों नहीं की. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-