महाराष्ट्र : विधानसभा चुनाव के परिणामों में हेराफेरी की गई, राहुल गांधी ने फिर चुनाव आयोग को घेरा

महाराष्ट्र : विधानसभा चुनाव के परिणामों में हेराफेरी की गई, राहुल गांधी ने फिर चुनाव आयोग को घेरा

प्रेषित समय :13:10:45 PM / Fri, Feb 7th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. महाराष्ट्र में विधानसभा 2019 और लोकसभा 2024 के बीच पांच साल में 32 लाख नए मतदाता जोड़े गए. लोकसभा 2024 और विधानसभा 2024 के बीच 5 महीने में 39 लाख नए मतदाता जोड़े गए. सवाल ये है कि 5 महीने के अंदर पिछले 5 साल से ज्यादा मतदाता कैसे जोड़े गए?

कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) सांसद सुप्रिया सुले और शिवसेना (उद्धव बालासाहब ठाकरे) सांसद संजय राउत के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की. कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के डिप्टी स्पीकर हॉल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में राहुल ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में धांधली का आरोप लगाया. उन्होंने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए. उन्होंने दावा किया कि चुनाव परिणामों में हेराफेरी की गई है.

राहुल गांधी ने कहा कि हम इस टेबल पर महाराष्ट्र में पिछला चुनाव लडऩे वाले पूरे विपक्ष का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. हम चुनाव के बारे में कुछ जानकारी लाने जा रहे हैं. हमने विवरण का अध्ययन किया है- मतदाताओं और मतदान सूची का. हमारी टीमें काम कर रही हैं. हमें कई अनियमितताएं मिली हैं. उन्होंने कहा, महाराष्ट्र में विधानसभा 2019 और लोकसभा 2024 के बीच पांच साल में 32 लाख नए मतदाता जोड़े गए. लोकसभा 2024 और विधानसभा 2024 के बीच 5 महीने में 39 लाख नए मतदाता जोड़े गए. सवाल ये है कि 5 महीने के अंदर पिछले 5 साल से ज्यादा मतदाता कैसे जोड़े गए?

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-