प्रयागराज. महाकुंभ में एक बार फिर आग लगी है. सेक्टर 18 के शंकराचार्य मार्ग पर आग लगने की सूचना पर कई दमकल की गाडिय़ां मौके पर पहुंची हैं. आग बुझाने की कोशिश की जा रही है. आग का गुबार दूर से ही दिखाई दे रहा है. धुएं का गुबार देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि आग कितनी भीषण लगी थी. बताया जा रहा है कि 20 से 22 टेंट जलाकर रख हो गए हैं.
हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार आग पर काबू पा लिया गया. अभी तक स्पष्ट नहीं है कि आग कैसे लगी. पुलिस ने पुष्टि की है कि आग बुझा दी गई है और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-