तानिया आर्य
चौरसों, उत्तराखंड
आसमान धरती कितनी दूर है?
पर वह दोनों कितने समान हैं,
एक पर लोग हैं रहते तो,
दूसरे पर चांद सितारे हैं,
अपने कामों को बखूबी निभाया,
दोनों अलग अलग हैं मगर,
साथ-साथ होने का एहसास दिलाया,
बैठा इंसान धरती पर आसमान को निहारे,
आसमान के उजाले धरती की दिशा में फैले,
मनुष्य धरती से इसका बड़ा ही आनंद उठाएं,
बारिश आसमान को छोड़ धरती को चूमे,
चिड़िया धरती छोड़ आकाश में उड़ जाए,
दोनों का संग जैसे दूर होकर भी,
अपने होने का एहसास दिलाए॥
चरखा फीचर्स
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-