दिल्ली चुनाव नतीजों के बीच उमर अब्दुल्ला कांग्रेस-आप पर भड़के, कहा- और लड़ो आपस में

दिल्ली चुनाव नतीजों के बीच उमर अब्दुल्ला कांग्रेस-आप पर भड़के, कहा- और लड़ो आपस में

प्रेषित समय :12:29:43 PM / Sat, Feb 8th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. दिल्ली में वोटों की गिनती जारी है. शुरुआती रुझानों में भाजपा ने बहुमत हासिल कर लिया है. अब तक के डेटा के अनुसार, बीजेपी 40 सीटों पर आगे चल रही है जबकि आप सिर्फ 30 सीटों पर बढ़त हासिल कर पाई है वहीं कांग्रेस 0 पर सिमटती हुई नजर आ रही है. इसी बीच जम्मू-कश्मीर के सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कांग्रेस और आप पर निशाना साधा है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर महाभारत सीरियल का एक सीन शेयर करते हुए उमर अब्दुल्ला ने सिर्फ इतना लिखा, और लड़ो आपस में! इससे साफ हो रहा है कि उनका इशारा दिल्ली में कांग्रेस और आप के अलग-अलग चुनाव लडऩे के फैसले पर है. बता दें कांग्रेस और आप केंद्र में इंडिया ब्लॉक का हिस्सा हैं लेकिन विधानसभा चुनावों में दोनों पार्टियों में कोई गठबंधन नहीं हुआ था. पहले हरियाणा और फिर दिल्ली में कांग्रेस और आप ने एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ा और दोनों ही जगह बीजेपी को फायदा हुआ.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-