बाड़मेर. इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है. लोग शादियों को खास बनाने के लिए काफी रुपए खर्च करते हैं. कई बिजनेसमैन तो शादियों में बॉलीवुड कलाकारों को भी परफॉर्म करने के लिए बुलाते हैं. राजस्थान के बाड़मेर में एक करोड़पति बिजनेसमैन के बेटे की शादी हुई. इस शादी में न तो किसी कलाकार को बुलाया गया. और न ही काफी पैसा खर्च किया गया. इसके बावजूद यह शादी काफी चर्चा में है.
राजस्थान की पुरानी परंपराओं के अनुसार यह शादी हुई. जिसमें दुल्हन के घर बारात भी ऊंट पर गई. बाड़मेर के रहने वाले प्रकाश देवासी की शादी जालौर के डूंगरवा की रहने वाली लक्ष्मी के साथ हुई थी. शादी तय होने के साथ ही परिवार के लोगों ने सोच लिया था कि पुरानी परंपराओं के अनुसार शादी सम्पन्न की जाएगी.
करोड़पति ने 40 किलोमीटर तक ऊंट पर किया सफर
करीब 40 किलोमीटर का सफर बारात ने ऊंट पर ही तय किया. इसके बाद दूल्हे ने ऊंट पर बैठकर ही दुल्हन के घर पर तोरण मारा. दूल्हे प्रकाश के पिता छोगाराम मुंबई के बड़े बिजनेसमैन है. जिनका कहना है कि राजस्थान की परंपराओं की बात ही अलग है. हमेशा से तय था कि बेटे की शादी पुरानी परंपराओं के अनुसार ही की जाएगी. पिता बताते हैं कि परिवार के कुछ लोगों का कहना था कि क्यों ना शादी मुंबई में ही की जाए. लेकिन दूल्हा खुद भी यह जाता था की शादी गांव में आकर ही हो.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-