यूपी: भोजपुरी गायक उपेंद्र यादव का निधन, सड़क हादसे ने लील ली उभरते सितारा की जान

यूपी: भोजपुरी गायक उपेंद्र यादव का निधन

प्रेषित समय :17:32:52 PM / Sun, Feb 9th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

आजमगढ़. भोजपुरी संगीत जगत ने एक उभरते हुए सितारे को खो दिया. कोपागंज थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी 29 वर्षीय भोजपुरी गायक उपेंद्र यादव ने शुक्रवार शाम आजमगढ़ के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वह दो महीने पहले एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे और लगातार उपचाराधीन थे.

उपेंद्र की मौत की खबर गांव में पहुंचते ही परिजनों में मातम छा गया. उनके माता-पिता और रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है. उपेंद्र ने अपने छोटे से करियर में सैकड़ों भोजपुरी गाने रिलीज किए थे और वह इंडस्ट्री में तेजी से उभर रहे थे.

बताया जाता है कि 7 दिसंबर को उपेंद्र यादव अपनी स्कूटी से मऊ से अपने गांव जा रहे थे. जैसे ही वे सरायलखंसी थाना क्षेत्र के अलीनगर गांव में नक्षत्र मैरेज हॉल के पास पहुंचे, तभी पहसा की ओर से आ रही एक बेकाबू कार ने उन्हें टक्कर मार दी. इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

परिवार की स्थिति

मृतक उपेंद्र यादव दो बहनों और दो भाइयों में दूसरे नंबर पर थे. अभी उनकी शादी नहीं हुई थी. ग्रामीणों का कहना है कि उपेंद्र बेहद होनहार थे और उनका सपना भोजपुरी संगीत में बड़ा नाम कमाने का था. उनके पिता सुरेश यादव खेती करते हैं और उपेंद्र ही घर की आर्थिक जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे थे. उन्होंने अपनी बड़ी बहन रीना यादव, छोटी बहन रीमा यादव और छोटे भाई सतेंद्र यादव की शादी करवाई थी.

आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

इस हादसे को लेकर 8 दिसंबर को उपेंद्र के चाचा राम अलम यादव ने आरोपी कार चालक के खिलाफ सरायलखंसी थाना में मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन अब उपेंद्र के निधन से परिवार पूरी तरह टूट चुका है. उपेंद्र यादव के आकस्मिक निधन से भोजपुरी संगीत प्रेमियों और उनके प्रशंसकों में शोक की लहर है. उनकी आवाज और संगीत प्रेमियों के दिलों में हमेशा जीवित रहेगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-