OMG : यूपी पुलिस का निलंबित थानेदार ने एसपी ऑफिस के सामने खोली चाय की दुकान, विरोध का अजब तरीका

OMG : यूपी पुलिस का निलंबित थानेदार ने एसपी ऑफिस के सामने खोली चाय की दुकान, विरोध का अजब तरीका

प्रेषित समय :12:44:19 PM / Tue, Feb 4th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

झांसी. यूपी के झांसी से ऐसा ही एक विरोध करने का तरीका सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. विरोध करने वाले राज्य के एक एसआई रैंक के पुलिस अधिकारी हैं. विरोध झांसी के पुलिस अधीक्षक के कार्यालय के सामने हो रहा है. 

इंस्पेक्टर मोहित यादव अपने निलंबन के खिलाफ अधीक्षक कार्यालय के सामने चाय की दुकान खोलकर विरोध कर रहे हैं. वर्तमान में मोहित यादव रिजर्व इंस्पेक्टर हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें विभागीय जांच के तहत निलंबित किया गया है. 15 जनवरी को घटनाओं की शुरुआत हुई. रिजर्व इंस्पेक्टर मोहित ने छुट्टी के लिए आवेदन किया, लेकिन उन्हें छुट्टी नहीं मिली. इतना ही नहीं, उनका आरोप है कि वरिष्ठ अधिकारियों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और उनके और उनकी पत्नी के फोन टैप किए गए. 

उनका आरोप है कि वरिष्ठ अधिकारियों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और उन्हें लात मारी. इसके बाद हुई बहस के बाद, मोहित ने खुद नवाबाद पुलिस स्टेशन के अधिकारियों को बुलाया और वे मोहित को स्टेशन ले गए. वहां मोहित रो पड़े. इसका वीडियो पहले सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. इसी मामले के बाद मोहित को विभागीय कार्रवाई के तहत निलंबित कर दिया गया. 

कार्रवाई के बाद मोहित ने डीआईजी से शिकायत की. साथ ही उन्होंने कहा कि वह निलंबन के दौरान आधा वेतन नहीं लेंगे और अपने परिवार का भरण-पोषण खुद कर सकते हैं. रिपोर्ट में कहागया है कि इसके बाद मोहित ने झांसी के पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने चाय की दुकान खोली. मोहित का राहगीरों को चाय बेचते हुए वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट किया कि हर काम का अपना सम्मान होता है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-