वाहन चालक सावधान: दो सौ से ज्यादा बार तोड़ा था ट्रैफिक नियम, अब अदालत ने ठोका जुर्माना!

वाहन चालक सावधान: दो सौ से ज्यादा बार तोड़ा था ट्रैफिक नियम

प्रेषित समय :18:10:46 PM / Sun, Feb 9th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अभिमनोज
वाहन चालक सावधान  रहें, ट्रैफिक नियम तोड़ने पर बड़ी सजा मिल सकती है.
खबरें हैं कि.... चंडीगढ़ में कई बार ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों की लिस्ट ट्रैफिक पुलिस तैयार करके आरएलए और अदालत को भेजी थी, इनमें कई ऐसे वाहन चालक भी हैं, जो 200 से ज्यादा बार ट्रैफिक नियम तोड़ चुके हैं.
खबरों की मानें तो..... एक चालक के तो 222 चालान हैं, जिसने 44 बार लाल बत्ती तोड़ी, 168 बार ओवर स्पीड और अन्य नियम तोड़े, इसकी रिपोर्ट भी ट्रैफिक पुलिस ने आरएलए और अदालत में भेजी थी.
नतीजे में सीजीएम ने वाहन चालक को 15 दिन तक कम्यूनिटी सर्विस और 43 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है, मतलब.... चालक को 15 दिनों तक शहर में किसी भी ट्रैफिक लाइट प्वाइंट पर तैनात रहकर ट्रैफिक नियमों का पालन करवाना होगा.
यही नहीं, ट्रैफिक पुलिस ने करीब एक दर्जन और ऐसे वाहन चालकों की लिस्ट भी अदालत को सौंपी है, जिस पर अदालत इसी माह अपना फैसला सुनाएगी.
आश्चर्यजनक है कि.... चंडीगढ़ में एक बाइक का 411 से ज्यादा चालान कट चुका है, इतने ज्यादा चालान होने पर आरएलए ने बाइक नंबर की सभी तरह की सर्विस बंद कर दी है.
खबरों पर भरोसा करें तो.... बहुत सारे चालान पड़ोसी राज्यों के वाहनों के हैं, जिनके लिए आरएलए ने ऐसी व्यवस्था की है कि उन पर भी कार्रवाई हो सकेगी, मोटर व्हीकल एक्ट के हवाले से दिल्ली स्थित वाहन पंजीकरण केनेशनल पोर्टल से ही उन वाहनों की सेवाओं को बंद करवा दिया गया है, लिहाजा ऐसे लोग अपने वाहन से जुड़े किसी भी कार्य को नहीं करा पाएंगे, अपने राज्य के आरटीओ में जब भी जाएंगे, पहले उन्हें चालान की राशि जमा कराने को कहा जाएगा!

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-