बिहार : पति ने नवविवाहिता से लिया अजीब बदला, बार-बार बाइक का चालान, दुल्हन हैरान

बिहार : पति ने नवविवाहिता से लिया अजीब बदला, बार-बार बाइक का चालान, दुल्हन हैरान

प्रेषित समय :12:54:46 PM / Mon, Feb 10th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुजफ्फरपुर. बिहार से एक आश्चर्यजनक खबर सामने आई है. यहां शादी के कुछ ही दिन बाद से अलग रह रही पत्नी से पति से अजीब बदला लिया है. पत्नी हैरान रह गई और पति की करतूत से इस कदर परेशान हो गई कि वह सीधे पुलिस स्टेशन पहुंच गई और पुलिस से मदद मांगी. पूरा मामला सुनने के बाद पुलिस वाले भी चौंक गए. हालांकि अब इस मामले की जांच पुलिस कर रही है.

मामला बिहार के मुजफ्फरपुर का है. यहां एक महिला के फोन पर यातायात नियमों के उल्लंघन के लिए ई-चालान आने लगे, जो उसने कभी किया ही नहीं था. ऐसे में महिला हैरान रह गई कि वह जब घर से बाहर निकल ही नहीं रही है तो उसके नाम पर ई चालान कैसे और क्यों आ रहे हैं?

एक के बाद एक चालान, हैरत में पड़ी दुल्हन

ऐसे में सवाल उठने लगा कि महिला के नाम पर चालान आ कैसे रहे हैं ? पता चला कि महिला के नाम पर एक बाइक थी, जिसे महिला से अलग रह रहा उसका पति चलाता था. एक बार चालान आया तो महिला ने यह सोचकर भर दिया कि शायद गलती से नियम का उल्लंघन हुआ होगा. हालांकि वह तब हैरान रह गई, जब एक के बाद एक चालान पहुंचने लगे. महिला ने समझ लिया कि यह जानबूझकर किया जा रहा है.

दहेज की बाइक वापस करने से इनकार

महिला ने अपने पति से संपर्क किया और उससे इसका कारण पूछा तो वह बहस करने लगा. दरअसल शादी के महज डेढ़ महीने बाद ही दोनों के बीच विवाद हो गया था और दोनों अलग रह रहे थे. बाइक दहेज में मिली थी जो दुल्हन के नाम पर ही थी. जब पत्नी ने पति से बाइक वापस करने की मांग की तो उसने इससे इनकार कर दिया.
पति ने तलाक के बाद ही बाइक वापस करने की बात कही, इसके बाद महिला अपने परिजन के साथ पुलिस के पास पहुंची. पुलिस ने इस बात का सबूत मांगा कि पति अभी भी बाइक का इस्तेमाल कर रहा है और इस बात का हलफनामा जमा करने की सलाह दी गई. पुलिस अधिकारी रवि गुप्ता ने बताया कि पुलिस को महिला और उसके परिवार की ओर से जुर्माने के संबंध में शिकायत मिली है. उन्होंने कहा, मामले की जांच की जा रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-