ट्रंप का एक और बड़ा ऐलान, स्टील और एल्युमीनियम आयात पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का निर्णय

 ट्रंप का एक और बड़ा ऐलान, स्टील और एल्युमीनियम आयात पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का निर्णय

प्रेषित समय :12:12:04 PM / Mon, Feb 10th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

वाशिंगटन. डोनाल्ड ट्रंप जब से अमेरिका के राष्ट्रपित बने हैं उन्होंने अपने फैसलों से सबक चौंकाया है. उनके फैसलों का असर पूरी दुनिया पर पड़ रहा है. अब डोनाल्ड ट्रंप ने एक नया एलान किया है, उन्होंने कहा है कि वे स्टील और एल्युमीनियम के आयात पर 25 फीसदी टैरिफ लगाएंगे. इस संबंध में ट्रंप जल्द ही आधिकारिक ऐलान करेंगे.

मीडिया से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि वे विभिन्न देशों पर पारस्परिक टैरिफ भी लगाएंगे. हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि वे किस पर पारस्परिक टैरिफ लगाने जा रहे हैं, लेकिन उन्होंने इसके संकेत दिए कि जो भी देश अमेरिका पर ज्यादा टैरिफ लगाता है, वे भी उस देश पर उतना ही टैरिफ लगाएंगे. डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान भी स्टील पर 25 प्रतिशत और एल्युमीनियम पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाया था.

स्टील और एल्युमीनियम पर टैरिफ लगाने के ट्रंप के फैसले से जो देश सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे, उनमें कनाडा, मेक्सिको और ब्राजील का नाम शामिल है. आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका अपना स्टील सबसे ज्यादा कनाडा, ब्राजील और मेक्सिको से ही मंगवाता है. इनके अलावा अमेरिका दक्षिण कोरिया, वियतनाम से भी स्टील मंगवाता है तो ट्रंप के टैरिफ लगाने के फैसले से ये देश सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे.

गौरतलब है कि ट्रंप ने कनाडा और मेक्सिको पर बीते दिनों 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का एलान किया था. हालांकि बाद में ट्रंप ने दोनों देशों पर टैरिफ लगाने के अपने फैसले को 30 दिनों के लिए टाल दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्रंप फार्मास्यूटिकल, तेल और सेमीकंडक्टर जैसी चीजों पर भी टैरिफ लगा सकते हैं और फिलहाल इस पर विचार हो रहा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-