MP: जबलपुर में देवर ने की भाभी की नृशंस हत्या, बहू को खून से लथपथ हालत में देख पड़ी सास..!

MP: जबलपुर में देवर ने की भाभी की नृशंस हत्या

प्रेषित समय :21:45:37 PM / Mon, Feb 10th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित ग्राम गुनहरु शांतिनगर  सिहोरा में राजेन्द्र गोटियां ने अपनी भाभी दामिनी पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी. बहू दामिनी पर हमला होते देख सास मूलाबाई चीख पड़ी, शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए, जिन्होने दामिनी को खून से लथपथ हालत में देखा तो स्तब्ध रह गए. घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने पूछताछ के बाद हमलावर राजेन्द्र को सरगर्मी से तलाश कर गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के अनुसार ग्राम गुनहरु शांति नगर सिहोरा में रहने वाली मूलाबाई गोटिया के दो बेटे महेन्द्र व राजेन्द्र अपने अपने परिवार के साथ अलग अलग रहते है. मूलाबाई छोटे बेटे राजेन्द्र के साथ रहती है.  मूलाबाई सुबह के वक्त भाजी बेचने के लिए गांव के बाहर मुख्य मार्ग पर चली गई. इस दौरान राजेन्द्र पड़ोस में बड़े भाई महेन्द्र के घर पहुंच गया, उस वक्त भाभी दामिनी अकेली कमरे में लेटी रही. इस दौरान राजेन्द्र ने भाभी के साथ गाली गलौज करते हुए लोहे की साइकल के गियर से दामिनी पर हमला कर हत्या कर दी.

राजेन्द्र जब हमला कर रहा था, तभी मां मूलाबाई पहुंच गई, जिन्होने दामिनी पर हमला होते देखा तो चीख पड़ी. मां को देख राजेन्द्र धमकी देते हुए भाग निकला. शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए, जिन्होने दामिनी को इस हालत में देखा तो वे स्तब्ध रह गए. देखते ही देखते गांव के लोगों की भीड़ जमा हो गई. खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी राजेन्द्र साहू की तलाश करते हुए गिरफ्तार कर लिया. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-