MP: जबलपुर के शहपुरा में हृद्य विदारक हादसा, ट्रेक्टर-ट्राली ने बाइक सवार भाई-बहन को कुचला, एक की मौत

MP: जबलपुर के शहपुरा में हृद्य विदारक हादसा

प्रेषित समय :15:17:50 PM / Sat, Feb 8th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित शहपुरा रोड पर उस वक्त चीख पुकार मच गई. जब ट्रैक्टर-ट्राली ने मोटर साइकल सवार भाई-बहन को टक्कर मारकर कुचल दिया. हादसे में महिला के शरीर पर गंभीर चोटें आने के कारण मौके पर मौत हो गई. वहीं युवक के शरीर पर गंभीर चोटें आई है, जिसे उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर युवक की हालत गंभीर बनी हुई है.

पुलिस के अनुसार ग्राम क डिय़ा करेली निवासी सीमा व्यास उम्र 40 वर्ष अपने मायके सिंगोरी आई थी. सीमा को आज सुबह भाई दीपक शुक्ला रेलवे स्टेशन छोडऩे मोटर साइकल से निकला. दीपक जब रेवा शुगर मिल के सामने से गुजर रहा था, इस दौरान पीछे से आए ट्रैक्टर-ट्राली ने टक्कर मार दी. ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर लगते ही दोनों मोटर साइकल सहित सामने की ओर गिरे, जिन्हे कुचलते हुए ट्रैक्टर-ट्राली निकल गई. हादसे में सीमा के शरीर पर गंभीर चोटें आने के कारण मौके पर मौत हो गई. वहीं दीपक के शरीर पर गंभीर चोटें आई. राह चलते लोगों ने देखा तो चीखते हुए पहुंच गए, जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने खून से लथपथ भाई-बहन को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद सीमा को मृत घोषित कर दिया. वहीं दीपक की हालत को देखते हुए भरती कर लिया है. जहां पर दीपक की हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है. घटना के बाद इस रोड पर जाम के हालात निर्मित हो गए थे, दोनों ओर वाहनों की लम्बी लाइन लगी रही. गुस्साएं लोगों ने कहना था कि आए दिन इस रोड पर दुर्घटनाएं हो रही है इसके बाद भी सुरक्षा की दृष्टि से कोई उपाय नहीं किए जा रहे है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-