फेमस साउथ एक्टर का निधन, 57 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, फिल्म जगत में पसरा शोक

फेमस साउथ एक्टर का निधन, 57 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, फिल्म जगत में पसरा शोक

प्रेषित समय :12:30:37 PM / Mon, Feb 10th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. मलयालम फिल्मों के मशहूर अभिनेता अजित विजयन का 57 साल की उम्र में में कोच्चि में निधन हो गया. अजित विजयन सुपरहिट फिल्मों में अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते थे. अजित ने सिनेमा और टेलीविजन दोनों में लीड रोल प्ले किए थे. फैमिली से लेकर फैंस और सेलिब्रिटीज तक हर कोई उनके निधन से दुखी है. सोशल मीडिया पर उनके चाहने वाले दिवंगत अभिनेता अजित विजयन को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

अजित विजयन एक ऐसे परिवार से थे, जिसकी जड़ें शास्त्रीय कलाओं से जुड़ी थीं. उनके परिवार में उनकी पत्नी धन्या और बेटियां गायत्री और गौरी हैं. अजित विजयन की मौत से इंडस्ट्री में मातम पसरा हुआ है. जानकारी के लिए बात दें कि अजित विजयन का रविवार, 9 फरवरी को निधन हो गया.

अजीत विजयन को एंथोलॉजी फिल्म 5 सुंदरीकल में अंबीस्वामी के किरदार के लिए काफी सराहना मिली. उनका किरदार कुल्लंते भार्या फिल्म सेगमेंट में देखने को मिला था, जिसमें दुलकर सलमान लीड रोल में थे. इसमें रियर विंडो में दुलकर सलमान का फोटोग्राफर का किरदार था जो विकलांग है और व्हीलचेयर पर रहता है. इस बीच, अजित विजयन ने तमिल फिल्म बैंगलोर डेज में एक ज्योतिषी की भूमिका निभाई थी जो काफी चर्चा में रहा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-