जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर बड़ा हादसा हुआ है. नागपुर-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर सीमेंट से भरे ट्रक ने ट्रैवलर को टक्कर मारी. दूसरी ओर से सामने से आ रही कार भी ट्रक में घुस गई. हादसे में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. ये सभी प्रयागराज महाकुंभ से वापस लौट रहे थे, तभी हादसे का शिकार हो गये.
बताया जा रहा है कि अभी भी गाड़ी के अंदर लोग फंसे हो सकते हंै. हादसे के बाद हाईवे पर जाम गया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच चुकी हैष वाहनां में फंसे लोगों को बाहर निकाला जा रहा है. पुलिस क्रेन की मदद से गाडिय़ों हटवा रही है.
फट गया था टायर
जानकारी के अनुसार ट्रक एमपी 20 जेड एल 9105 जबलपुर से पुट्टी लेकर कटनी की ओर जा रहा था. सुबह लगभग 8:45 बजे सिहोरा के ग्राम मोहला बरगी के पास ट्रक का टायर अचानक फटा. और वह एक कार को टक्कर मारते हुए रॉन्ग साइड पहुंच गया. जहां प्रयागराज से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी ट्रैवलर एपी 29 डब्ल्यू 1525 को सामने से जोरदार टक्कर मार दी जिससे ट्रैवलर सवार सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
अस्पताल में भर्ती करवाया
घटना के संबंध में बताया जाता है कि जबलपुर सिहोरा के पास नेशनल हाईवे पर आज मंगलवार 11 फरवरी की सुबह लगभग 9 बजे ग्राम मोहला बरगी के बीच में नहर के पुल के पास टेंपो ट्रेवलर एवं ट्रक आमने- सामने से टकरा गए. जिसमें टेंपो ट्रेवलर में सवार आंध्र प्रदेश के 9 व्यक्तियों में से 7 की मृत्यु हो गई. घायल 2 लोगों को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया है.
दुर्घटना की जानकारी मिलने पर कलेक्टर दीपक सक्सेना, पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय मौके पर पहुंचे. प्रशासन एवं पुलिस के स्थानीय अधिकारी सूचना मिलते ही तुरंत दुर्घटना स्थल पर पहुँच चुके थे. मृत व्यक्तियों को सिहोरा अस्पताल पीएम के लिए भेजा गया. बताया जा रहा है कि वे कुंभ स्नान कर वापस लौट रहे थे.
कलेक्टर श्री सक्सेना ने कहा कि मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है, वे डेड बॉडी लेने के लिए आंध्र प्रदेश से रवाना हो चुके हैं. दुर्घटना स्थल के बाद कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने सिविल अस्पताल सिहोरा भी गये.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-