पलपल संवाददाता, रीवा. मध्यप्रदेश के रीवा-प्रयागराज रोड पर एक फिर जाम के हालात बन गए है. यहां पर 20 किलोमीटर तक जाम लगा हुआ है. जिसके चलते करीब दस हजार वाहन फंसे है. पुलिस, प्रशासन व जनप्रतिनिधि व्यवस्था बनाने में लगे हुए हैं. यह दूसरी बार है जब बॉर्डर पर महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालु जाम में फंसे हैं. वहीं दूसरी ओर मैहर व सतना में ही वाहनों को रोका जा रहा है ताकि श्रद्धालु जाम से बच सके.
बताया गया है कि 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा होने के चलते एक बार फिर श्रद्धालुओं की भीड़ बढऩे लगी है. लोग एक दिन पहले ही महाकुंभ में पहुंचना चाहते हैं. जिसके चलते रीवा के गंगेव, चाकघाट, जोगनिहाई टोल प्लाजा, झिरिया टोल प्लाजा, सोहागी घाटी और रायपुर कर्चुलियांन मार्ग पर यात्रियों की भीड़ है. रीवा में 10000 से अधिक कारों और बसों को शहर की बॉर्डर और उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती चाकघाट सहित अन्य स्थानों पर रोका गया है. प्रयागराज व रीवा, सतना जिलों में जो गाडिय़ां फंसी हुई हैं. उनमें सवार लोग जाम के हालातों से परेशान हैं. अधिकांश लोग अपनी गाडिय़ों में खाने-पीने का सामान लेकर निकले हैं. कई लोगों के पास पानी और खाना नहीं है. जिससे वे परेशान हो रहे हैं. खबर है कि चाकघाट में जाम के हालात को देखते हुए मैहर, सतना के अमरपाटन में वाहनों को रोक दिया गया है. यहां पर महाराष्ट्र,तमिलनाडू, कर्नाटक, चैन्नई, आंध्र प्रदेश के अधिकांश लोग फंसे है.
150 किलोमीटर जाने 10 घंटे से ज्यादा का वक्त लग रहा-
खबर है कि रीवा से प्रयागराज के बीच करीब 150 किलोमीटर की दूरी तय करने में दस घंटे से ज्यादा का वक्त लग रहा है. मंगवा, कटरा, चाकघाट, सुहागी, जसरा, नारीवारी व प्रयागराज जिले के घूरपुर नैनी क्षेत्र में सड़कों पर वाहनों का रेला दिखाई देता है. पिछले तीन दिन से पुलिस आने-जाने वालों को अलग-अलग स्थान पर रोक रही है ताकि प्रयागराज में अव्यवस्था न बन सके.
जगह-जहग श्रद्धालुओं के लिए भंडारा की व्यवस्था-
जाम में फंसे श्रद्धालुओं की परेशानी को देखते हुए जगह-जगह भंडारा, प्रसाद की व्यवस्था की गई है. लोगों को खिचड़ी वितरित की जा रही है. मनगवा विधायक नरेंद्र प्रजापति रास्ते में अनाउंसमेंट करके व्यवस्थाएं बनाने में लगे हुए हैं. विधायक अनाउंसमेंट कर रहे हैं कि प्रयागराज में भीड़ बढ़ गई है. इसलिए आप सभी को रोका जा रहा है. आप खिचड़ी प्रसाद लेकर आगे बढ़ सकते हैं. रुक कर थोड़ा आराम करें और सहयोग करने की कृपा करें.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-