पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित जिला अस्पताल विक्टोरिया में हृद्य रोगियों के लिए मार्डन ईको मशीन से जांच शुरु हो गई है. इसके लिए अब मरीजों को मेडिकल अस्पताल के चक्कर नहीं लगाना होगें, यह सुविधा विक्टोरिया में फ्री में उपलब्ध होगी.
इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाक्टर संजय मिश्रा ने बताया कि माइंड्रे कंपनी की यह हाई क्वालिटी की मशीन हृदय की विस्तृत जांच में सक्षम है. इससे विशेष रूप से सर्जरी से पहले ईको की आवश्यकता वाले मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी. जो पहले इस जांच के लिए मेडिकल कॉलेज जाने को मजबूर थे. मशीन की एक विशेष खूबी यह है कि इसमें लगे विशेष प्रॉब की मदद से नवजात व छोटे बच्चों के जन्मजात हृदय रोगों की भी जांच की जा सकेगी.
यह सुविधा अस्पताल के आईसीयू व पीआईसीयू में भर्ती बच्चों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद होगी. इस नई सुविधा से न केवल मरीजों का समय और पैसा बचेगा बल्कि उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं भी मिल सकेंगी. यह कदम जिला अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं में एक महत्वपूर्ण सुधार है. जो आम जनता को उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में एक सार्थक पहल है. 2डी इको मशीन हार्ट की संरचना व कार्यप्रणाली की जांच करने के लिए इस्तेमाल होने वाला एक अल्ट्रासाउंड स्कैनर है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-