MP: युवती को रेप के बाद छत से फेंका, हालत अत्यंत गंभीर, देर रात घर में घुसा था पड़ोसी का रिश्तेदार..!

MP: युवती को रेप के बाद छत से फेंका, हालत अत्यंत गंभीर, देर रात घर में घुसा था पड़ोसी का रिश्तेदार..!

प्रेषित समय :18:03:01 PM / Tue, Feb 11th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, नरसिंहपुर. एमपी के नरसिंहपुर स्थित करेली में देर रात एक घर में घुसे पड़ोसी के रिश्तेदार ने युवती के साथ रेप किया. युवती रात को भागने के चक्कर में 15 फीट ऊंची छत से गिर गई. वहीं युवती के दादा ने आरोप लगाया है कि आरोपी युवक ने युवती को रेप के बाद छत से फेंक दिया. युवती को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर युवती की हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है.

खबर है कि करेली में रहने वाली पूनम (परिवर्तित नाम) उम्र 19 वर्ष के माता-पिता व दादी प्रयागराज महाकुम्भ गए है. इधर पूनम अपने दादा के साथ घर में अकेली रही. बीती देर रात पड़ोसी का रिश्तेदार घर के अंदर आया और पूनम को धमकी देते हुए छत पर ले गया. जहां पर उसके साथ रेप किया. रेप से घबराई युवती बचने के लिए भागी तो छत से गिर गई.  पूनम के चीखने की आवाज सुनकर दादा सहित आसपास के लोग बाहर आए तो देखा कि पूनम सड़क पर अचेत हालत में पड़ी है.

युवती को उठाकर तत्काल ही स्थानीय अस्पताल पहुंचाया. जहां पर युवती की हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं दादा का आरोप है कि आरोपी ने पूनम को रेप के बाद छत से नीचे फेंक दिया, ताकि किसी को कुछ पता न चल सके.

घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने पूछताछ के बाद आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है. पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक एक शादी में शामिल होने के लिए आया था. जिसे पता चला कि पड़ोसी परिवार के सदस्य प्रयागराज कुम्भ गए है. इस बात का फायदा उठाकर आरोपी युवक घर में घुस आया.  पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक नरसिंहपुर के पलोहा थानाक्षेत्र के ग्राम लिलवानी का रहने वाला है, जो गाडरवारा में शक्कर नदी पुल के पास मोटर साइकल सर्विसिंग करने का काम करता है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-