जबलपुर. जबलपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक-2 श्री शशांक गुप्ता द्वारा सागर स्टेशन का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा की गई. सागर स्टेशन पर प्रतीक्षालयों को आधुनिक स्तर पर विकसित करने के उद्देश्य से सागर स्टेशन पर क्रह्ररूञ्ज की व्यवहार्यता हेतु फील्ड स्टाफ को सर्वे करने के निर्देश दिए गए.
इस निरीक्षण के दौरान स्टेशन प्रबंधक/सागर, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक/सागर, स्टेशन प्रबंधक वाणिज्य एवं अन्य विभागों के निरीक्षक और पर्यवेक्षक उपस्थित थे. श्री गुप्ता ने सागर स्टेशन के पार्किंग स्थल पर बेतरतीब खड़े वाहनों और ऑटो को सुव्यवस्थित रूप से खड़ा करने हेतु सख्त निर्देश दिए.
इसके साथ ही अनारक्षित और आरक्षित कार्यालयों के निरीक्षण के दौरान कार्यरत कर्मचारियों को संबंधित रिकॉर्डों और दस्तावेजों को समय पर अपडेट रखने हेतु निर्देशित किया गया. कैटरिंग यूनिट में बिजली के उपकरणों और अग्निशमन यंत्र के निरंतर अनुरक्षण को सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देश दिए गए.
श्री गुप्ता ने स्टेशन में कार्यरत कर्मचारियों से वार्ता की और उनकी समस्याओं को सुना. उन्होंने यात्री सुविधाओं को अधिक सुविधाजनक बनाने और विशेषकर सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-