चंडीगढ़. हरियाणा भाजपा में सियासी हलचल तेज है. भाजपा हाईकमान ने 10 फरवरी को हरियाणा के मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता अनिल विज को कारण बताओ नोटिस भेजा था. इसे लेकर उन्होंने अलाकमान को 8 पेज का जवाब भेज दिया. अनिल विज ने कहा कि और जवाब चाहिए तो वो भी देंगे.
बीजेपी हाईकमान को जवाब भेजने के बाद हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि उन्होंने पहले ठंडे पानी नहाया और फिर रोटी खाई. इसके बाद उन्होंने समय से पहले पार्टी को अपना जवाब लिखकर भेज दिया. विज ने कहा कि उन्होंने यह भी लिखा है कि पार्टी कोई और बात का जवाब चाहती है तो वे देने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें जितना याद था उतना उन्होंने अपने जवाब में लिखकर भेज दिया है.
जवाब की कतरने भी जला देंगे
अनिल विज ने मीडिया से कहा कि वह अपना जवाब सार्वजनिक नहीं करेंगे, जो उन्होंने लिखा है वे जवाब की कतरने भी घर जाकर जला देंगे. उन्होंने पार्टी से मिले नोटिस के सार्वजनिक होने पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि पार्टी चाहे तो इसकी भी जांच करवा सकती है और न चाहे तो उसकी मर्जी है. विज की मानें तो उन तक नोटिस पहुंचने से पहले सार्वजनिक हो चुका था, उन्हें मीडिया से ही इसकी जानकारी मिली थी.
अनिल विज को क्यों भेजा गया नोटिस
अनिल विज ने सीएम नायब सिंह सैनी और प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली के खिलाफ बयानबाजी की थी. इस मामले में पार्टी ने उनके खिलाफ नोटिस जारी किया था और 3 दिन के लिए जवाब मांगा था. इसके तहत अनिल विज ने तय समय के अंदर ही हाईकमान को 8 पन्नों का जवाब भेज दिया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-