फतेहपुर. उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दिल्ली से प्रयागराज जा रही ट्रैवलर बस डंपर से टकरा गई. यह हादसा कल्यानपुर थाना क्षेत्र के बक्सर रोड पर सुबह 5 बजे हुआ. टक्कर इतनी भीषण थी कि बस में सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 12 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए.
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त ट्रैवलर बस को सड़क किनारे हटाया. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. तीन शव पीएचसी गोपालगंज और एक शव सदर अस्पताल में रखा गया है.
श्रद्धालुओं में मृतकों और घायलों की पहचान
इस हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों में बस चालक विवेक कुमार (26), प्रेमकांत झा (50), दिगंबर झा (70) और विमल झा शामिल हैं. वहीं, गंभीर रूप से घायल यात्रियों का इलाज पीएचसी गोपालगंज में चल रहा है. घायलों में शामिल हैं: रुक्मणी देवी (35) पत्नी दमन कुमार चौधरी दमन कुमार (40) अनूप कुमार झा (55) अनुज झा (52) यात्री बिहार के निवासी, प्रयागराज जा रहे थे जानकारी के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त ट्रैवलर बस में सवार यात्री मूल रूप से बिहार के रहने वाले थे और वे दिल्ली से प्रयागराज की ओर जा रहे थे.
फतेहपुर में हुए हादसे की वजह बनी तेज रफ्तार
प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस की अब तक की जांच में यह पता चला है कि हादसे की प्रमुख वजह तेज रफ्तार थी. स्पीड ज्यादा होने की वजह से ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और यह दर्दनाक हादसा हो गया. पुलिस का कहना है कि पहचान के बाद सभी प्रभावित लोगों के परिवार को सूचना भेजी जा रही है. लाशों को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है. पुलिस हादसे की जांच में जुटी है और घायलों का इलाज जारी है. यात्रियों को सड़क पर सतर्क रहने और सुरक्षित यात्रा करने की सलाह दी जाती है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-