दिल्ली में शपथ से पहले भाजपा एक्शन मोड पर, 100 दिन का प्लान बनाने में जुटे अधिकारी..!

दिल्ली में शपथ से पहले भाजपा एक्शन मोड पर, 100 दिन का प्लान बनाने में जुटे अधिकारी..!

प्रेषित समय :20:04:59 PM / Thu, Feb 13th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. दिल्ली में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के अगले सप्ताह कार्यभार संभालने की संभावना है. इसे लेकर तैयारी भी शुरू हो चुकी है. भाजपा ने 100 दिवसीय कार्य योजना तैयार किया है. इसको लेकर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए जा चुके हैं. अधिकारियों ने कहा कि नौकरशाह विकसित दिल्ली व आयुष्मान भारत जैसी लंबित केंद्रीय योजनाओं को लागू करने, सीवर ओवरफ्लो व जलभराव से निपटने के लिए 100 दिवसीय कार्य योजना तैयार करने में व्यस्त हैं.            

मुख्य सचिव धर्मेंद्र ने हाल ही में विभागाध्यक्षों के साथ बैठक में उन्हें आज तक अपनी कार्ययोजना सौंपने का निर्देश दिया था. मुख्य सचिव के निर्देशानुसार कार्ययोजना में माहवार 15 दिन व100 दिन की अवधि में पूरा किये जाने वाले लक्ष्यों पर फोकस किया जाये. सभी विभाग प्रमुखों को उन योजनाओं या परियोजनाओं के लिए मसौदा कैबिनेट नोट तैयार करना शुरू करने का भी निर्देश दिया गया है. जिन्हें नई भाजपा सरकार शपथ लेने के बाद लॉन्च कर सकती है.

अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली सरकार का सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) 100 दिनों की कार्ययोजना तैयार करेगा. इसे नई सरकार के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए तैयार रखेगा. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना को लागू करने के लिए एक कैबिनेट नोट तैयार करने के लिए कहा गया है. जिसे पिछली आम आदमी पार्टी सरकार ने दिल्ली में लागू नहीं किया था.

विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान भाजपा के सभी शीर्ष नेताओं ने सत्ता में आने के तुरंत बाद इस योजना को लागू करने का वादा किया था. यह योजना लाभार्थियों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज प्रदान करती है. जिसमें राज्य सरकार की ओर से 5 लाख रुपए का अतिरिक्त कवर भी शामिल है. अधिकारियों ने बताया कि विभाग प्रमुखों को केंद्र सरकार की कई अन्य योजनाओं पर भी काम शुरू करने का निर्देश दिया गया. जिन्हें पिछली सरकार ने दिल्ली में लागू नहीं किया था. एमसीडी, एनडीएमसी, दिल्ली जल बोर्ड, डीयूएसआईबी व सिंचाई एवं बाढ़ विभाग जैसे नागरिक निकाय भी नालों की उचित सफाई और सफाई के लिए कदम उठाएंगे.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-