किसानों का ऐलान, 14 फरवरी को केंद्र से वार्ता सफल न हुई तो 25 को दिल्ली कूच करेंगे

किसानों का ऐलान, 14 फरवरी को केंद्र से वार्ता सफल न हुई तो 25 को दिल्ली कूच करेंगे

प्रेषित समय :16:43:53 PM / Mon, Feb 10th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

राजपुरा. शंभू बैरियर पर प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने कहा कि अगर 14 फरवरी को केंद्र से बातचीत सफल न हुई तो 25 फरवरी को फिर से दिल्ली कूच किया जाएगा. उन्होंने कहा कि किसानों द्वारा लगाए गए मोर्चे को 1 साल पूरा होने वाला है. इसलिए 11 फरवरी को रतनपुरा, 12 फरवरी को खनौरी एवं 13 फरवरी को शंभू बैरियर पर विशाल जनसमूह एकत्र किया जाएगा.

उन्होंने सभी किसानों को पहुंचने की अपील करते हुए कहा कि तीनों फोरमों की जल्द ही बैठक बुलाई जा सकती है. किसान नेताओं ने संयुक्त मोर्चे को भेजे गए पत्र के बारे में कहा कि अगर किसी प्रकार के मतभेद हैं तो उसके लिए एक कोआर्डिनेशन कमेटी का गठन किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि हमारी तरफ से जो पत्र लिखा गया है कि एसकेएम स्पष्ट करे कि किन मांगों पर सहमति की जानी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-