अनिल मिश्र/ रांची. झारखंड के जामताड़ा पुलिस अधीक्षक जामताड़ा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस निरीक्षक देवेन्द्र कुमार वर्मा के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक चन्द्रमणि भारती, सअनि स्टेनली हेम्ब्रम एवं अन्य पुलिसकर्मीयों को शामिल करते हुए नारायणपुर थानान्तर्गत ग्राम पबिया (रायडीह) हरिण तालाब के पास में साईबर अपराधियों के विरूद्ध छापामारी कर साईबर अपराध करते हुए चार साईबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार साइबर ठग काशेद अंसारी, ग्राम कुरूवा, थाना करमाटाँड, सिद्दीकी अंसारी, ग्राम पतरोडीह,आशिक अंसारी, ग्राम बाँकुडीह दोनों थाना नारायणपुर तथा सदाव अंसारी, ग्राम कुरूवा, थाना करमाटांड़ सभी जिला जामताड़ा को तेयीस फर्जी मोबाईल, पच्चीस सिम कार्ड,3 ए०टी०एम० कार्ड, 2 आधार कार्ड, 3 पैन कार्ड के साथ पकड़ा. इस संबंध में इनके विरूद्ध जामताड़ा साईबर अपराध थाना कांड संख्या 11/25, दिनांक 12.02.2025, को कांड दर्ज किया गया है.
गिरफ्तार अभियुक्तों को आज जेल भेजा जा रहा है. गिरफ्तार साइबर ठगों द्वारा क्रेडिट/डेबिट कार्ड का फेसबुक में एड डालकर तकनीकी सहायता उपलब्ध कराने संबंधी लोगों के शिकायत पर समस्या का समाधान करने के नाम पर एपीके फाइल एवं अन्य लिंक भेजकर साईबर ठगी किया जाता था.इन लोगों द्वारा महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और झारखण्ड के लोगों को अपना शिकार बनाते थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-